ETV Bharat / state

चंबल अंचल में गुड्डा डकैत का आतंक, ठेकेदार से मांगा तीन लाख का टेरर टैक्स - गुड्डा गुर्जर

मुरैना जिले के आसपास गुड्डा डकैत ने आतंक मचाकर रखा है. श्योपुर-मुरैना के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में भी गुड्डा डकैत के कारण लोग दहशत में हैं. हाल ही में डकैत ने सुमावली थाना क्षेत्र में सड़क ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर 3 लाख का टेरर टैक्स मांगा था.

dacoit gudda gurjar
चंबल अंचल में गुड्डा डकैत का आतंक
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 3:01 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल वैसे तो डकैतों से लगभग मुक्त हो चुका है, लेकिन कुछ नए-नए अपराधी डकैत बनने के लिए बीहड़ों का रास्ता नाप रहे हैं. ऐसे में इस समय बड़ा नाम सामने आ रहा है डकैत गुड्डा गुर्जर का. 40 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस को उसकी तलाश है.

श्योपुर, शिवपुरी और मुरैना के जंगलों में सक्रिय गुड्डा गुर्जर ने हाल ही में सुमावली थाना क्षेत्र में सड़क ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उससे तीन लाख का टेरर टैक्स मांगा था. डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा ठेकेदार से तीन लाख का टेरर टैक्स मांगे जाने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है, जिसके बाद पुलिस ने गुड्डा की तलाश तेज कर दी है.

तीनों जिलो की पुलिस इस समय बीहड़ों में सर्चिंग कर रही है. गुड्डा गुर्जर पर जिले में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. मुरैना जिले के आसपास गुड्डा डकैत का आतंक श्योपुर-मुरैना के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में भी है. चंबल जोन के एडीजी और आईजी की मानें तो जल्द ही गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मुरैना। चंबल अंचल वैसे तो डकैतों से लगभग मुक्त हो चुका है, लेकिन कुछ नए-नए अपराधी डकैत बनने के लिए बीहड़ों का रास्ता नाप रहे हैं. ऐसे में इस समय बड़ा नाम सामने आ रहा है डकैत गुड्डा गुर्जर का. 40 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस को उसकी तलाश है.

श्योपुर, शिवपुरी और मुरैना के जंगलों में सक्रिय गुड्डा गुर्जर ने हाल ही में सुमावली थाना क्षेत्र में सड़क ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उससे तीन लाख का टेरर टैक्स मांगा था. डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा ठेकेदार से तीन लाख का टेरर टैक्स मांगे जाने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है, जिसके बाद पुलिस ने गुड्डा की तलाश तेज कर दी है.

तीनों जिलो की पुलिस इस समय बीहड़ों में सर्चिंग कर रही है. गुड्डा गुर्जर पर जिले में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. मुरैना जिले के आसपास गुड्डा डकैत का आतंक श्योपुर-मुरैना के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में भी है. चंबल जोन के एडीजी और आईजी की मानें तो जल्द ही गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:एंकर - चंबल अंचल डकैत समस्या से मुक्त हो चूका है,,पर कुछ नए नए अपराधी डकैत बनने के लिए बीहडो का रास्ता अपनाने का प्रयास कर रहे है,,ऐसे में इस समय बडा नाम आ रहा है डकैत गुड्डा गुर्जर का,,40 हजार के इनामी गुड्डा गुर्जर पर कई अपराध दर्ज है,,जिसमें पुलिस को उसकी तलाष है,,श्योपुर शिवपुरी और मुरैना के जंगलो में सक्रिय गुड्डा गुर्जर ने हाल ही में सुमावली थाना क्षेत्र में सडक ठेकेदार के कर्मचारीयो के साथ मारपीट कर ठेकेदार से 3 लाख का टैरर टैक्स मांगा था। Body:वीओ - डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा ठेकेदार से 3 लाख का टैरर टैक्स मांगे जाने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। जिसके बाद पुलिस ने गुड्डा की तलाश तेज कर दी है,,तीनो जिलो की पुलिस इस समय बीहडोंं में सर्चिंग कर रही है,,गुड्डा गुर्जर पर जिले में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं , मुरैना जिले के आसपास गुड्डा डकैत का आतंक श्योपुर मुरैना के पहाड़गढ थाना क्षेत्र में आतंक हैं , एडीजी,आईजी चंबल जॉन  की माने तो जल्द ही गुड्डा गुर्जर को पकड लिया जाएगा,,Conclusion:बाइट -  डीपी गुप्ता --- एडीजी ,आईजी चंबल जोन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.