मुरैना। बागी-बीहड़ वाले चंबल में डकैतों की दस्तक से एक बार फिर लोग खौफ में हैं. पहाड़गढ़ इलाके में गुड्डा गैंग के मूवमेंट के चलते ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर है. हाल ही में धोबिनी गांव में इस गिरोह ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स गुड्डा गैंग को पकड़ने के लिए बीहड़ों की खाक छान रही है.
मुरैना एएसपी और पहाड़गंज थाना प्रभारी अमर सिंह का कहना है कि गुड्डा गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी कोशिश में लगी है. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है. मुखबिर तंत्र को मुस्तैद कर पुलिस जल्द ही गिरोह को पकड़ने का दावा कर रही है.
25 हजार के इनामी डकैत गुड्डा के गिरोह में 6 से अधिक हथियारबंद बदमाश शामिल हैं. पुलिस गिरोह की तलाश में बीहड़ों की खाक छान रही है. अब देखना ये है कि पुलिस और गुड्डा गैंग के बीच कब तक लुकाछिपी का खेल चलता है. गुड्डा व उसके गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने पहाड़गढ़ की सीमा से लगने वाले ग्वालियर व शिवपुरी के थानों से भी मदद मांगी है, जबकि सर्च अभियान में गुड्डा का पता नहीं चला है.
बता दें कि धोबिनी गांव में गुड्डा ने एक लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया था, जबकि उसने अपने साथियों के साथ हर ग्रामीण से 500-500 रुपए की वसूली भी की थी. जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.