ETV Bharat / state

मुरैना: फौजी के बेटे का हुआ अपहरण, मांगी गई 10 लाख की फिरौती

फौजी के बेटे का अपहरण होने के बाद 10 लाख की फिरौती के लिए फोन आने के बाद पुलिस बीहड़ों में सर्चिंग में जुट गई है.

CRPF soldier son kidnapped in Morena
फौजी के बेटे का अपहरण
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:14 AM IST

मुरैना। ड्यूटी से आए फौजी पिता को घर छोड़कर बाजार सामान लेने गए छात्र का अपहरण हो गया. घटना दिमनी थान क्षेत्र की है, जहां सिरमौर का पुरा गांव के पास से शनिवार की दोपहर एक युवक लापता हो गया. परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को खबर की है. अपहरण की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी लापता युवक के घर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की. फिलहाल पुलिस लड़के की तलाश कर रही है.

रविवार को लड़के के घरवालों को किसी व्यक्ति ने फोन कर प्रिंस के के लिए फिरौती की मांग की है. अपहरण का मामला सामने आने के बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी गांव में पहुंचे और परिजनों से जानकारी हासिल की.

सिरमौर का पुरा निवासी 18 साल प्रिंस शनिवार को अंबाह सामान लेने के लिए घर से मोटर साइकिल से निकला था. लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो परिजन उसे तलाशने निकले. जहां गांव के रास्ते में उसकी मोटर साइकिल सड़क किनारे रखी दिखी, परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते दिमनी थाने को सूचना दी और अपने सभी रिश्तेदारी व परिचितों से जानकारी हासिल की.

बीएसएफ में पदस्थ हैं पिता

सिरमोर का पुरा निवासी अनिरुद्ध सिंह तोमर बीएसएफ में पदस्थ हैं. शनिवार की सुबह छु्ट्टी पर गांव आए, तो रानपुरा तिराहे से 12वीं में पढ़ रहा 17 वर्षीय बेटा प्रिंस तोमर उन्हें लेने आया. पिता को घर छोड़कर सामान लेने के लिए बाइक से अंबाह चला गया था.

छल साल पहले गायब हुआ बेटा मिला
अनुज सिंह तोमर का बड़ा पुत्र छह साल पहले घर से कहीं चला गया था. आज रविवार को अचानक उसका फोन आया और उसने खुद के पूना में होने की बात कही. बड़े पुत्र की जानकारी मिलने पर परिजन जहां खुश हुए, वहीं छोटे पुत्र के गायब हो जाने पर पूरा परिवार दुखी है.

मुरैना। ड्यूटी से आए फौजी पिता को घर छोड़कर बाजार सामान लेने गए छात्र का अपहरण हो गया. घटना दिमनी थान क्षेत्र की है, जहां सिरमौर का पुरा गांव के पास से शनिवार की दोपहर एक युवक लापता हो गया. परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को खबर की है. अपहरण की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी लापता युवक के घर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की. फिलहाल पुलिस लड़के की तलाश कर रही है.

रविवार को लड़के के घरवालों को किसी व्यक्ति ने फोन कर प्रिंस के के लिए फिरौती की मांग की है. अपहरण का मामला सामने आने के बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी गांव में पहुंचे और परिजनों से जानकारी हासिल की.

सिरमौर का पुरा निवासी 18 साल प्रिंस शनिवार को अंबाह सामान लेने के लिए घर से मोटर साइकिल से निकला था. लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो परिजन उसे तलाशने निकले. जहां गांव के रास्ते में उसकी मोटर साइकिल सड़क किनारे रखी दिखी, परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते दिमनी थाने को सूचना दी और अपने सभी रिश्तेदारी व परिचितों से जानकारी हासिल की.

बीएसएफ में पदस्थ हैं पिता

सिरमोर का पुरा निवासी अनिरुद्ध सिंह तोमर बीएसएफ में पदस्थ हैं. शनिवार की सुबह छु्ट्टी पर गांव आए, तो रानपुरा तिराहे से 12वीं में पढ़ रहा 17 वर्षीय बेटा प्रिंस तोमर उन्हें लेने आया. पिता को घर छोड़कर सामान लेने के लिए बाइक से अंबाह चला गया था.

छल साल पहले गायब हुआ बेटा मिला
अनुज सिंह तोमर का बड़ा पुत्र छह साल पहले घर से कहीं चला गया था. आज रविवार को अचानक उसका फोन आया और उसने खुद के पूना में होने की बात कही. बड़े पुत्र की जानकारी मिलने पर परिजन जहां खुश हुए, वहीं छोटे पुत्र के गायब हो जाने पर पूरा परिवार दुखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.