मुरैना। सबलगढ विधानसभा क्षेत्र में कोटा बैराज डेम से पानी छोड़े जाने की वजह से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया, नदी का पानी खेतों में पहुंचने से किसानों की फसले बर्बाद हो गई. फसलों के नुकसान का जायजा लेने क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने खेतों का निरीक्षण किया.
फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने प्रशासनिक अमले के साथ गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से तालमेल करके विस्तार से बातचीत की और नुकसान का जायजा लिया. विधायक ने किसानों को शासन से अधिक से अधिक मदद दिलाने का भरोसा दिया. साथ ही अधिकारियों को फसलों का सही आकलन करने के निर्देश दिए. पटवारी ने गांवों का जायजा लेते हुए बताया कि जिन स्थानों पर क्षेत्र की लगभग 20 हेक्टर भूमि की फसत खराब हुई हैं.
राजगढ़ में बारिश से अजनार नदी उफान पर
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में हुई तेज बारिश से एक बार फिर ब्यावरा की अजनार नदी उफान आ गई, जिसके चलते ब्यावरा से राजगढ़ की ओर जाने वाले पुल पर नदी का पानी ऊपर आ गया, जिससे आवागमन पूरी तरह वाधित है. लेकिन राहगीर अपनी जान जोखिम में डाल कर उफनती हुई नदी-नालों को पार कर रहे है.
ब्यावरा शहर में तेज बारिश के कारण अहिंसा द्वार की कालोनी के घरों में पानी घुस गया , वही बाजार की सड़क पर दो-दो फिट पानी भर गया ,जिसने लोगो की मुसीबतें बढ़ा दी. वहीं जिले में अब तक लगभग एक हजार मिलीमीटर बारिश हो चुकी है और वही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भारी बारिश की आशंका जताई हैं.