मुरैना। लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में काम करने गए प्रवासी मजदूरों का लगातार अपने घर आना जारी है. वहीं प्रदेश में कोरोना का संकट गहराता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बन गया है. विभिन्न राज्यों से मुरैना वापस आ रहे मजदूरों के घर-घर जाकर कोविड-19 चेकअप किया जाएगा. सैपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान भाजपा नेताओं के साथ-साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे.
कलेक्टर प्रियंका दास और मुरैना जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने मोबाइल सैंपल यूनिट रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ मुरैना नगर निगम के 47 वार्डों में भ्रमण करेगा और कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले प्रवाली मजदूरों के साथ- साथ 60 वर्ष से ऊपर, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे, दिव्यांग और किसी ग्रसित बीमारी के कारण चिकित्सालय में सैंपलिंग कराने के लिए नहीं जा सकते है. उनके घर मोबाइल सैंपल यूनिट पहुंचेगी.
मोबाइल सैंपल यूनिट रथ को महापौर अशोक अर्गल, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, गिर्राज डण्डोतिया, कमलेश जाटव, सत्यपाल सिंह सिकरवार, सूवेदार सिंह रजौधा, बलवीर डंडोतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता सहित अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.