ETV Bharat / state

मुरैना में फूटा कोरोना बम, 115 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव

मुरैना जिला प्रदेश में कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, मंगलवार को जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा, जहां एक 115 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:22 AM IST

115 reports come together positive in Morena
मुरैना में पहली बार एकसाथ 115 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मुरैना। प्रदेश में मुरैना जिला कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है. प्रदेश में पहली बार एक ही दिन में मुरैना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने शतक लगा दिया है. हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार ये आंकड़ा तीन दिन से रुकी हुई कुछ रिपोर्टों को मिलाकर बना है. एक साथ इतने सारे मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मुरैना जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 600 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या इस समय 400 से ऊपर है, हाल ही में मरीजों को खाने को लेकर भी कई शिकायतें सामने आई हैं. मरीजों के टेस्टिंग में भी कई लापरवाही के मामले सामने आए हैं. लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर भी सवालियां निशाना खड़े कर रही है. बावजूद इसके जिला कलेक्टर कोरोना को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं उठा पा रही है.

खास बात यह है कि कुल पॉजिटिव संख्या का 90% मरीज नगर निगम क्षेत्र से है. जिनमें शासकीय कर्मचारी, व्यापारी, डॉक्टर एवं बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं. मुरैना शहर में कोरोना वायरस बुरी तरह पैर पसार चुका है. पिछले चार दिन का कर्फ्यू भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में कमी नहीं ला सका. हालांकि कलेक्टर महोदय सरकारी जुबान में कह रही है कि सब कंट्रोल में है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 833 पर पहुंचा, जिसमें से 332 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 501 है, वहीं पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 10 दिनों में 503 पॉजिटिव मरीज सामने आ चके हैं.

मुरैना। प्रदेश में मुरैना जिला कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है. प्रदेश में पहली बार एक ही दिन में मुरैना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने शतक लगा दिया है. हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार ये आंकड़ा तीन दिन से रुकी हुई कुछ रिपोर्टों को मिलाकर बना है. एक साथ इतने सारे मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मुरैना जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 600 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या इस समय 400 से ऊपर है, हाल ही में मरीजों को खाने को लेकर भी कई शिकायतें सामने आई हैं. मरीजों के टेस्टिंग में भी कई लापरवाही के मामले सामने आए हैं. लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर भी सवालियां निशाना खड़े कर रही है. बावजूद इसके जिला कलेक्टर कोरोना को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं उठा पा रही है.

खास बात यह है कि कुल पॉजिटिव संख्या का 90% मरीज नगर निगम क्षेत्र से है. जिनमें शासकीय कर्मचारी, व्यापारी, डॉक्टर एवं बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं. मुरैना शहर में कोरोना वायरस बुरी तरह पैर पसार चुका है. पिछले चार दिन का कर्फ्यू भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में कमी नहीं ला सका. हालांकि कलेक्टर महोदय सरकारी जुबान में कह रही है कि सब कंट्रोल में है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 833 पर पहुंचा, जिसमें से 332 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 501 है, वहीं पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 10 दिनों में 503 पॉजिटिव मरीज सामने आ चके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.