ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का कहर जारी, MP में 1 लाख के करीब मरीजों का आंकड़ा - इटारसी में कोरोना वायरस

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बड़ी सख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है.

Symbolic photo
कोरोना कहर
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:37 AM IST

मुरैना/होशंगाबाद/शहडोल/उमरिया। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया. प्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

मुरैना में कोरोना कहर-

जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. GRMC से आई रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जीवाजीगंज के दो लोग, पुरानी हाउसिंग कालोनी निवासी एक व्यक्ति, रामनगर का एक, जौरा खुर्द का एक, शुक्ला होटल के पास रहने वाले पिता-पुत्र, संजय कालोनी का एक, अम्बाह क्षेत्र के दो लोग सहित 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,324 पर पहुंच गया है.

होशंगाबाद में कोरोना से मौत

जिले के इटारसी में कोरोना वायरस से संक्रमित 8 मरीज मिले हैं. इनमें से पांच पूर्व से ही विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में इलाज करा रहे हैं, जबकि तीन नए मरीज हैं. सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि 8 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. इनमें से तीन नए हैं, जबकि लक्षण के आधार पर पूर्व से पांच मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि आज नए 69 सैंपल लिए गए हैं.

शहडोल में 70 से ज्यादा मिले नए मरीज-

शहडोल जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर दिन जिले में कोरोना का बड़ा विस्फोट देखने को मिल रहा है. एक बार फिर से जिले में 73 कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की टोटल संख्या 1,134 हो चुकी है.

उमरिया में जारी हेल्थ बुलेटिन में 27 मरीजों की पुष्टि-

जिले में कोरोना अपने पैर लगभग सभी जनपदों में पसार चुका है. जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 27 लोगों के पॉजिटिव होने की खबर मिली है. वहीं 19 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है, जिले में 23 मार्च 2020 से अब तक 253 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें से 164 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं संस्थागत 48 मरीज इलाजरत हैं और 51 की संख्या में मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं. जिले में अब तक 106 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं, जिसमें से 46 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है.

मुरैना/होशंगाबाद/शहडोल/उमरिया। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया. प्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

मुरैना में कोरोना कहर-

जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. GRMC से आई रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जीवाजीगंज के दो लोग, पुरानी हाउसिंग कालोनी निवासी एक व्यक्ति, रामनगर का एक, जौरा खुर्द का एक, शुक्ला होटल के पास रहने वाले पिता-पुत्र, संजय कालोनी का एक, अम्बाह क्षेत्र के दो लोग सहित 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,324 पर पहुंच गया है.

होशंगाबाद में कोरोना से मौत

जिले के इटारसी में कोरोना वायरस से संक्रमित 8 मरीज मिले हैं. इनमें से पांच पूर्व से ही विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में इलाज करा रहे हैं, जबकि तीन नए मरीज हैं. सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि 8 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. इनमें से तीन नए हैं, जबकि लक्षण के आधार पर पूर्व से पांच मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि आज नए 69 सैंपल लिए गए हैं.

शहडोल में 70 से ज्यादा मिले नए मरीज-

शहडोल जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर दिन जिले में कोरोना का बड़ा विस्फोट देखने को मिल रहा है. एक बार फिर से जिले में 73 कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की टोटल संख्या 1,134 हो चुकी है.

उमरिया में जारी हेल्थ बुलेटिन में 27 मरीजों की पुष्टि-

जिले में कोरोना अपने पैर लगभग सभी जनपदों में पसार चुका है. जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 27 लोगों के पॉजिटिव होने की खबर मिली है. वहीं 19 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है, जिले में 23 मार्च 2020 से अब तक 253 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें से 164 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं संस्थागत 48 मरीज इलाजरत हैं और 51 की संख्या में मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं. जिले में अब तक 106 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं, जिसमें से 46 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.