ETV Bharat / state

मुरैना में राहत: पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 263 पर पहुंचा, 27 नए मरीज आए सामने

author img

By

Published : May 29, 2021, 10:31 AM IST

मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. महामारी के दौर में मुरैना जिला वासियों के लिए ये कुछ हद तक राहत भरी खबर है.

Corona infection rate decreasing in Morena
मुरैना जिले में घट रहा कोरोना संक्रमण दर

मुरैना। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण और एक्टिव मरीजों की संख्या हर रोज घटती जा रही है. बुधवार रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 1156 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से केवल 32 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. वहीं 5 मरीज ऐसे है जिनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि जिला अस्पताल से 96 मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस घर लौटे. वहीं बुधवार को एक भी मरीज की मौत नही हुई है, जिसके बाद मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बुधवार को घटकर 263 पर आ गया है.

मुरैना में 27 मरीज आए सामने

बुधवार को GRMC की प्राप्त 423 सैम्पलों की रिपोर्ट में से केवल 30 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 733 सैम्पलों की रिपोर्ट में से मात्र 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 32 मरीजों मे से 5 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित है, इसलिए नए मरीजों की संख्या 27 ही है. ज्यादातर मरीज, अम्बाह, पोरसा, सबलगढ, कैलारस, नूराबाद, जौरा से सामने आए है. जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं होने के कारण मौतों का आंकड़ा 137 पर ही टिका हुआ है.

लगातार घट रहा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

तारीखसैम्पल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
17 मई 770 31
18 मई 947 29
19 मई 920 71
20 मई 857 27
21 मई 856 14
22 मई 802 32
23 मई 752 20
24 मई 832 20
25 मई 908 16
26 मई 1156 27

जिले में 263 पॉजिटिव मरीज

27 मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 8 हजार 29 पर पहुंच गया है. जिसमें से 7 हजार 688 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 263 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 137 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 78 मौते ही बता रहे है.

मुरैना। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण और एक्टिव मरीजों की संख्या हर रोज घटती जा रही है. बुधवार रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 1156 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से केवल 32 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. वहीं 5 मरीज ऐसे है जिनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि जिला अस्पताल से 96 मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस घर लौटे. वहीं बुधवार को एक भी मरीज की मौत नही हुई है, जिसके बाद मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बुधवार को घटकर 263 पर आ गया है.

मुरैना में 27 मरीज आए सामने

बुधवार को GRMC की प्राप्त 423 सैम्पलों की रिपोर्ट में से केवल 30 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 733 सैम्पलों की रिपोर्ट में से मात्र 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 32 मरीजों मे से 5 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित है, इसलिए नए मरीजों की संख्या 27 ही है. ज्यादातर मरीज, अम्बाह, पोरसा, सबलगढ, कैलारस, नूराबाद, जौरा से सामने आए है. जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं होने के कारण मौतों का आंकड़ा 137 पर ही टिका हुआ है.

लगातार घट रहा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

तारीखसैम्पल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
17 मई 770 31
18 मई 947 29
19 मई 920 71
20 मई 857 27
21 मई 856 14
22 मई 802 32
23 मई 752 20
24 मई 832 20
25 मई 908 16
26 मई 1156 27

जिले में 263 पॉजिटिव मरीज

27 मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 8 हजार 29 पर पहुंच गया है. जिसमें से 7 हजार 688 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 263 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 137 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 78 मौते ही बता रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.