मुरैना। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता अमर सिंह के निधन पर शनिवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार चौहान और सांसद केपी यादव सर्जनपुर पहुंचे.
इस दौरान कई बीजेपी नेता, मंत्री और विधायकों ने वीडी शर्मा के पिता को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह, विधायक शरद जैन, सांसद विवेक शेजवलकर, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शामिल हुए.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता के निधन के बाद नेताओं का लगातार आना-जाना लगा हुआ है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता पहुंचे, जहां उन्होंने वीडी शर्मा के पिता को श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाया.