ETV Bharat / state

पारिवारिक कलह बनी काल! पुलिस लाइन के सरकारी आवास में सिपाही ने पत्नी को लाइसेंसी राइफल से मारी गोली - पुलिस लाइन के सरकारी आवास में सिपाही ने पत्नी को मारी गोली

देर रात मुरैना पुलिस लाइन के सरकारी आवास में एक सिपाही ने लाइसेंसी राइफल से अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या (Constable Hanif Khan shot his wife) कर दी.

Constable Hanif Khan shot his wife
मुरैना पुलिस लाइन में हत्या
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:01 AM IST

मुरैना। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में सोमवार की देर रात एक सिपाही ने अपनी लाइसेंसी एसएलआर राइफल से पत्नी की गोली मारकर हत्या (Constable Hanif Khan shot his wife) कर दी. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के पीछे पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है.

नशे में झूमता बुंदेलखंड! शराब-गांजे के बाद ड्रग्स के दलदल में फंसती युवा पीढ़ी, सियासी संरक्षण ने बांधे पुलिस के हाथ

देर रात पुलिस लाइन में चली गोली से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ 38 वर्षीय आरक्षक हनीफ खान सोमवार की रात 11 बजे के करीब घर पहुंचा, इस दौरान उसका विवाद पत्नी चांदनी बानो से हो गया. ये विवाद इतना बढा की आरक्षक ने गुस्से में आकर सरकारी एसएलआर राइफल निकाल ली और पत्नी को गोली मार दी. राइफल की गोली लगने से 45 साल की चांदनी बानो मौके पर ही ढेर हो गई.

पारिवारिक विवाद में सिपाही ने पत्नी को मारी गोली

फायरिंग की आवाज से पुलिस लाइन परिसर में हडकंप मच गया, पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने जाकर देखा तो हनीफ खान राइफल लेकर खड़ा था और फर्श पर उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था. बताया जाता है कि आरक्षक हनीफ खान और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था, इसी कारण हनीफ खान के बच्चे नाना-नानी के पास ग्वालियर के कंपू में रहते हैं.

मुरैना। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में सोमवार की देर रात एक सिपाही ने अपनी लाइसेंसी एसएलआर राइफल से पत्नी की गोली मारकर हत्या (Constable Hanif Khan shot his wife) कर दी. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के पीछे पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है.

नशे में झूमता बुंदेलखंड! शराब-गांजे के बाद ड्रग्स के दलदल में फंसती युवा पीढ़ी, सियासी संरक्षण ने बांधे पुलिस के हाथ

देर रात पुलिस लाइन में चली गोली से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ 38 वर्षीय आरक्षक हनीफ खान सोमवार की रात 11 बजे के करीब घर पहुंचा, इस दौरान उसका विवाद पत्नी चांदनी बानो से हो गया. ये विवाद इतना बढा की आरक्षक ने गुस्से में आकर सरकारी एसएलआर राइफल निकाल ली और पत्नी को गोली मार दी. राइफल की गोली लगने से 45 साल की चांदनी बानो मौके पर ही ढेर हो गई.

पारिवारिक विवाद में सिपाही ने पत्नी को मारी गोली

फायरिंग की आवाज से पुलिस लाइन परिसर में हडकंप मच गया, पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने जाकर देखा तो हनीफ खान राइफल लेकर खड़ा था और फर्श पर उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था. बताया जाता है कि आरक्षक हनीफ खान और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था, इसी कारण हनीफ खान के बच्चे नाना-नानी के पास ग्वालियर के कंपू में रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.