ETV Bharat / state

मुरैना में मेडिकल स्टाफ की कमी, कोरोना की तीसरी लहर हो सकती है घातक- कांग्रेस विधायक

author img

By

Published : May 27, 2021, 5:46 PM IST

मध्य प्रदेश में अभी जहां कोरोना की दूसरी लहर खत्म ही नहीं हो पाई है, और तीसरी लहर के लिए लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे है. फिलहाल सरकार ने मेडिकल स्टाफ को भर्ती करने के आदेश जारी कर दिए है. लेकिन यह प्रक्रिया कब तक पुरी होगी इसका कोई समय नहीं है.

Medical staff shortage in Morena
मुरैना में मेडिकल स्टाफ की कमी

मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार तीसरी लहर के लिए तैयारी कर रही है, या उसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस नेता लगातार सरकार पर विफल होने के आरोप लगाने के साथ 75 डॉक्टरों की भर्ती उपकरणों की व्यवस्था और ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग कर रहे है. मुरैना जिले में अभी 75 डॉक्टरों की कमी है, ऐसे में साफ है कि आने वाले समय में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो मुरैना के हालात और भी खराब हो सकते हैं. इस प्रश्न के जवाब में बीजेपी के पूर्व विधायक ने भी अपने तथ्य रखे.

मुरैना में मेडिकल स्टाफ की कमी
  • अस्पताल में 75 डॉक्टरों की कमी

मुरैना जिले की सबलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह का कहना है कि प्रदेश सहित मुरैना जिले में अगर देखा जाए तो अभी भी 75 डॉक्टरों की कमी है. वहीं दूसरी लहर में जिस तरीकों से लोगों की बिना इलाज की मौत हुई, इससे साफ जाहिर है कि ताजा हालात कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सरकार सक्षम नहीं है. ऐसे में सरकार ने भले ही डॉक्टरों को भर्ती करने के लिए आदेश जारी कर दिए हो, लेकिन अभी तक डॉक्टरों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है. विधायक ने बताया कि जिले में दवा ओर इंजेक्शन का कमी हैं, जिस तरह से डॉक्टर और स्टाफ की कमी है, उससे लगता है कि तीसरी लहर रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित नजर आ रही है.

कोरोना कर्फ्यू का Unlock कैसे होगा, मंत्री समूह ने बैठक में दिए निर्देश

  • सरकार ने डॉक्टरों की भर्ती के दिए आदेश

बीजेपी के नेताओं की मानें तो सरकार पूरी तरह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुस्तैदी से लगी हुई है. दूसरी लहर में जहां कुछ कमी आ रही है, वहीं तीसरी लहर को रोकने के लिए भी सरकार ने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लगातार कोरोना के हालातों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुरैना से रहे पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने माना कि कुछ कमियां है और अस्प्ताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी भी बताई है, लेकिन सरकार डॉक्टरों की भर्ती के आदेश निकालने के बाद यह कमी भी पूरी हो जाएगी.

रहस्य! बच्चे की सिर में घुसी गोली, किसने मारी-कब मारी, किसी को नहीं पता

  • नीय स्तर पर भी भर्ती की प्रक्रिया के आदेश जारी

एडीएम नरोत्तम भार्गव की मानें तो शासन से आदेश जारी हो चुके हैं. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, और जल्द ही जो स्टाफ की कमी है उसको भी पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि शासन स्तर के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी भर्ती की प्रक्रिया के आदेश जारी हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि 600 बेड के अस्पताल जो कि तैयार होने जा रहा है, उसके लिए स्टाफ की व्यवस्था किस तरह से हो पाएगी, जबकि वर्तमान हालात में ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की बहुत कमी है.

मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार तीसरी लहर के लिए तैयारी कर रही है, या उसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस नेता लगातार सरकार पर विफल होने के आरोप लगाने के साथ 75 डॉक्टरों की भर्ती उपकरणों की व्यवस्था और ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग कर रहे है. मुरैना जिले में अभी 75 डॉक्टरों की कमी है, ऐसे में साफ है कि आने वाले समय में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो मुरैना के हालात और भी खराब हो सकते हैं. इस प्रश्न के जवाब में बीजेपी के पूर्व विधायक ने भी अपने तथ्य रखे.

मुरैना में मेडिकल स्टाफ की कमी
  • अस्पताल में 75 डॉक्टरों की कमी

मुरैना जिले की सबलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह का कहना है कि प्रदेश सहित मुरैना जिले में अगर देखा जाए तो अभी भी 75 डॉक्टरों की कमी है. वहीं दूसरी लहर में जिस तरीकों से लोगों की बिना इलाज की मौत हुई, इससे साफ जाहिर है कि ताजा हालात कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सरकार सक्षम नहीं है. ऐसे में सरकार ने भले ही डॉक्टरों को भर्ती करने के लिए आदेश जारी कर दिए हो, लेकिन अभी तक डॉक्टरों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है. विधायक ने बताया कि जिले में दवा ओर इंजेक्शन का कमी हैं, जिस तरह से डॉक्टर और स्टाफ की कमी है, उससे लगता है कि तीसरी लहर रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित नजर आ रही है.

कोरोना कर्फ्यू का Unlock कैसे होगा, मंत्री समूह ने बैठक में दिए निर्देश

  • सरकार ने डॉक्टरों की भर्ती के दिए आदेश

बीजेपी के नेताओं की मानें तो सरकार पूरी तरह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुस्तैदी से लगी हुई है. दूसरी लहर में जहां कुछ कमी आ रही है, वहीं तीसरी लहर को रोकने के लिए भी सरकार ने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लगातार कोरोना के हालातों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुरैना से रहे पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने माना कि कुछ कमियां है और अस्प्ताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी भी बताई है, लेकिन सरकार डॉक्टरों की भर्ती के आदेश निकालने के बाद यह कमी भी पूरी हो जाएगी.

रहस्य! बच्चे की सिर में घुसी गोली, किसने मारी-कब मारी, किसी को नहीं पता

  • नीय स्तर पर भी भर्ती की प्रक्रिया के आदेश जारी

एडीएम नरोत्तम भार्गव की मानें तो शासन से आदेश जारी हो चुके हैं. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, और जल्द ही जो स्टाफ की कमी है उसको भी पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि शासन स्तर के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी भर्ती की प्रक्रिया के आदेश जारी हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि 600 बेड के अस्पताल जो कि तैयार होने जा रहा है, उसके लिए स्टाफ की व्यवस्था किस तरह से हो पाएगी, जबकि वर्तमान हालात में ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की बहुत कमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.