मुरैना। जौरा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. इससे पहले कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा को उनके पैतृक गांव जापा में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान विधायक के बड़े बेटे मुकेश शर्मा ने बनवारी लाल शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नेता मौजूद रहे.मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से विधायक बनवारी लाल शर्मा की अंतिम विदाई में शामिल होने उनके पैतृक गांव जापा पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया.
अंतिम विदाई के समय है लकड़ी देने की परंपरा
मुखाग्नि देने के बाद हर परिवार के सदस्यों को लकड़ी देने की परंपरा है. इस परंपरा को मुख्यमंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य मंत्रियों ने निभाया.