मुरैना। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी दो हिस्सों में बंटी नजर आ रही है. कांग्रेस नेता जहां बार-बार सिंधिया बीजेपी और शिवराज बीजेपी की बात कह रहे हैं, उस पर आखिरकार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सार्वजनिक मंच से मोहर लगा दी है, जहां जौरा विधानसभा क्षेत्र के बिल गांव में आयोजित मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'किसी प्रत्याशी से भले ही हमारा मनमुटाव हो या कोई विवाद हो, उसे भूलकर हमें बीजेपी को वोट दिलाना है.' हालांकि इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.
कांग्रेस पार्टी के 28 सीटों पर जीतने वाले दावे को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'कमलनाथ उस सर्वे के आधार पर जीत का दावा कर रहे हैं, जिसे राहुल गांधी ने कराया है और कमलनाथ ने जारी किया है, पर हकीकत यह है कि उनकी जमीन खिसक चुकी है. उन्हें प्रदेश की जनता ने नकार दिया है.' उन्होंने कहा कि, 'आगामी 10 नवंबर 2020 को हम कमलनाथ से बात करेंगे.' 'कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की जनता के साथ छल और कपट किया है और धोखा देने वाले को प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करती.'
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है और कार्यकर्ता यहां संकल्प लेकर जा रहा है कि वह हर बूथ को जीतेगा. इसलिए पार्टी की जीत सुनिश्चित है और प्रदेश में फिर से स्थाई सरकार स्थापित होगी.'
सिंधिया समर्थक बीजेपी कार्यकर्ता और भारतीय जनता पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल नहीं बैठने पर वीडी शर्मा ने कहा कि, 'अब वह कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं बल्कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, जहां सब एकजुट होकर एक और एक ग्यारह होकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए किसी तरह का कोई संशय नहीं है. बीजेपी प्रदेश की सभी 28 सीटें जीत रही है.'