मुरैना। विधानसभा उपचुनाव में जीत का सपना देख रही कांग्रेस को मुरैना जिले से लगातार झटके मिल रहे हैं. कांग्रेस ने अभी यहां दो प्रत्याशियों की घोषणा की है, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों का यहां विरोध होना हो रहा हैं. यह विरोध बाहरी के नाम पर हो रहा है. दिमनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए रविन्द्र सिंह तोमर भिडौसा के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर उनका पुतला जलाया.
जिले में पांच सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है, भाजपा का टिकट चार विधानसभाओं पर तो लगभग तय ही है, इसलिए सबसे ज्यादा मारामारी कांग्रेस में है. बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए सत्यप्रकाश सखवार को अंबाह और बसपा एवं भाजपा छोड़कर आए रविन्द्र सिंह भिडौसा को दिमनी से टिकट दे दिया गया, लेकिन इन दोनों ही उम्मीदवारों का विरोध स्थानीय कार्यकर्ता कर रहे हैं.
रविवार को पोरसा में कांग्रेस के जिला महामंत्री यूनिस खां पठान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सत्यप्रकाश सखवार का पुतला जलाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. यही क्रम सोमवार को दिमनी मेें दोहराया गया. दिमनी से विधानसभा प्रत्याशी बनाए गए रविन्द्र सिंह तोमर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर विरोध किया.