मुरैना। चंबल संभाग के कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत, एसपी मनोज कुमार सिंह, सीईओ आईएस ठाकुर के साथ अन्य विभागीय अधिकारी और डॉक्टर्स मौजूद रहे. चंबल संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण टेस्टिंग करने के लिए लगाई गई नई मशीन का भी निरीक्षण किया.
दौरे पर आए कमिश्नर ने कहा, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और आमजन को मिलकर काम करना चाहिए, उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी निर्देश और नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. साथ ही आमजन द्वारा नियमों का पालन किया जाए. घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क या कपड़ा आवश्यक रूप से लगाएं. फिजीकल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करते हुए आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं या सैनेटाइज करें. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़नी है.
कोरोना संक्रमित मरीजों के जाने हाल
चंबल संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की व्यवस्थाएं देखी और उनका हालचाल जाना. उन्होंने जिला अस्पताल में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जनरल वार्ड में पहुंचकर मरीजों से चर्चा कर की. ट्राॅमा सेंटर, मेटरनिटी वार्ड, पैथलेब में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कमिश्नर ने जिला अस्पताल में फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिले में फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.
अटेर जनपद और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा
चंबल कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने रविवार को अटेर जनपद पंचायत कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाऐं देखी. उन्होंने निरीक्षण के दौरान जनपद द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी लेकर उसकी समीक्षा की साथ ही प्रवासी मजदूरों के संबंध में भी जनपद सीईओ से जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.