ETV Bharat / state

मानसून की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, नगर निगम अधिकारियों को लगाई फटकार

मानसून की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों की बैठक ली. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सुचारू रूप से काम करने के कड़े निर्देश दिए हैं. साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 7 दिनों में काम खत्म करने के निर्देश दिए हैं.

मानसून की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 12:14 AM IST

मुरैना। प्री-मानसून बारिश ने नगर निगम के इंतजामात की पोल खोलकर रख दी है. एक दिन की बारिश में आधे से ज्यादा शहर जलमग्न हो गया. ऐसे में बारिश के समय क्या हाल होगा, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों की बैठक ली, जहां मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. सभी संबंधित विभागों को सुचारू तरीके से काम करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान बैठक में मौजूद विधायक रघुराज कंसाना ने नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर बताते हुए कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

मानसून की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

क्या है मामला

⦁ नगर निगम ने मानसून को लेकर कोई तैयारी नहीं की है.
⦁ वहीं पूर्व में चल रहे निर्माण कार्यों के पूरे ना होने से भी हालात खराब हुए हैं.
⦁ नाला नंबर 1 पर चल रहा निर्माण कार्य पूरा ना होने की वजह से पूरे इलाके के घरों में पानी जा रहा है.
⦁ इसमें हुई लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने कड़े लहजे में नगर निगम को फटकार लगाई.
⦁ 7 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
⦁ महापौर इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं. उनके अनुसार जो काम पहले होना था वो नहीं किए गए.
⦁ विधायक रघुराज कंषाना ने पिछली सरकार के समय का हवाला देते हुए कमियों को दूर करने का भरोया दिलाया.
⦁ कलेक्टर ने वार्डों में सफाई से लेकर नालों का ड्रेनेज सिस्टम सही कराने रे निर्देश दिए हैं.

मुरैना। प्री-मानसून बारिश ने नगर निगम के इंतजामात की पोल खोलकर रख दी है. एक दिन की बारिश में आधे से ज्यादा शहर जलमग्न हो गया. ऐसे में बारिश के समय क्या हाल होगा, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों की बैठक ली, जहां मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. सभी संबंधित विभागों को सुचारू तरीके से काम करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान बैठक में मौजूद विधायक रघुराज कंसाना ने नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर बताते हुए कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

मानसून की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

क्या है मामला

⦁ नगर निगम ने मानसून को लेकर कोई तैयारी नहीं की है.
⦁ वहीं पूर्व में चल रहे निर्माण कार्यों के पूरे ना होने से भी हालात खराब हुए हैं.
⦁ नाला नंबर 1 पर चल रहा निर्माण कार्य पूरा ना होने की वजह से पूरे इलाके के घरों में पानी जा रहा है.
⦁ इसमें हुई लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने कड़े लहजे में नगर निगम को फटकार लगाई.
⦁ 7 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
⦁ महापौर इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं. उनके अनुसार जो काम पहले होना था वो नहीं किए गए.
⦁ विधायक रघुराज कंषाना ने पिछली सरकार के समय का हवाला देते हुए कमियों को दूर करने का भरोया दिलाया.
⦁ कलेक्टर ने वार्डों में सफाई से लेकर नालों का ड्रेनेज सिस्टम सही कराने रे निर्देश दिए हैं.

Intro:एंकर - मुरैना में पूर्व मानसून की बारिश नगर निगम के बारिश को लेकर इंतजाम की पोल खोल कर रख दी। एक दिन की बारिश में ही आधे से ज्यादा शहर जलमग्न हो गया था। ऐसे में जब मानसून आएगा तो हालात कैसे होंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इसी को देखते हुए कलेक्टर ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों की बैठक बुलाई। जिसमें मानसून को लेकर तैयारियों का जायजा तो लिया साथ ही नगर निगम सहित बाकी संबंधित अन्य विभागों को भी कड़े निर्देश दिए। बैठक में विधायक रघुराज कंषाना भी मौजूद रहे। जिन्होंने नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बताते हुए कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।


Body:वीओ1 - नगर निगम ने मानसून को लेकर कोई तैयारी नहीं की है। वहीं पूर्व में चल रहे निर्माण कार्यों के पूरे ना होने से भी हालात खराब हुए हैं। नाला नंबर एक पर चल रहा निर्माण कार्य पूरा ना होने की वजह से उस पूरे इलाके में घरों में पानी जा रहा है। वहीं बाकी कई जगह पर हालात खराब है इसमें हुई लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने कड़े लहजे में फटकार लगाई। साथ ही 7 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

बाईट1 - प्रियंका दास - कलेक्टर मुरैना।


वीओ2 - विधायक साहब तो बैठक के दौरान काफी नाराज दिखाई दिए पर मीडिया से बात करते हुए वो शांत हो गए।हालांकि अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की पर शायद उन्हें याद आ गया होगा कि अब उनकी सरकार है। इसलिए जल्द से जल्द हालात को सुधारने की बात कहने लगे हाँ पर बातें में वो पूर्व सरकार की बुराई करना नहीं भूले। भाई भूलें भी कैसे ये उनका राजनैतिक धर्म और अधिकार भी है।

बाईट2 - रघुराज कंषाना - विधायक मुरैना।


Conclusion:वीओ3 - वहीं महापौर इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं। उनके अनुसार जो काम पहले होना था वो नहीं किए गए। पर जब उनसे आगे जनता की समस्या के लिए क्या करेंगे पूछा गया तो वह सड़कों पर उतरने की बात कहने लगे। इससे साफ है कि महापौर को जनता की समस्या से अधिक अपनी राजनैतिक की फिक्र ज्यादा है।

बाईट3 - अशोक अर्गल - महापौर मुरैना।


वीओ4 - पूरी बैठक में कलेक्टर साहिबा चिंतित नजर आई पर ये चिंता इंतजामों में कितना फर्क लाती है। ये देखने वाली बात होगी क्योंकि मानसून सर पर है। कुछ दिनों के बाद बारिश आने पर अगर हालात नहीं बदले तो मुरैना शहर में सड़के कम तालाब ज्यादा देखने वाले हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.