मुरैना। देश में समय स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रक्रिया जारी है. सर्वेक्षण की टीम जो सभी शहरों में जाकर उनका निरीक्षण कर, सभी राज्यों को शहरों को उसकी स्वच्छता के अनुसार अंक तालिका में स्थान देंगे. लेकिन मुरैना नगर निगम इस सर्वेक्षण के चलते इस साल में एक बार जरूर जागा हुआ प्रतीत हो रहा है. जहां पूरे साल में कहीं सफाई नहीं हुई होगी, वहां इस समय नगर निगम के कर्मचारी पहुंच रहे हैं.
इस बार जिला प्रशासन भी इस सर्वेक्षण में अपनी किरकिरी नहीं कराना चाहता इसके लिए जिला कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर भी शहर में घूम-घूमकर स्वच्छता पर निगरानी रख रहे हैं. इसी के चलते शनिवार को जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा शहर में निकल गए और स्वच्छता को लेकर कई वार्डों का उन्होंने निरीक्षण किया. जिसमें सफाई व्यवस्था ठीक ना होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कई कर्मचारियों को फटकार भी लगाई और एक सफाई दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें-एक्शन में कलेक्टर ! तीन पटवारी और 2 पंचायत सचिव सस्पेंड, 4 सब इंजीनियर पर भी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर का कुछ वार्डों में भैंस मालिकों से विवाद भी हुआ. जब कलेक्टर ने सड़कों पर बंधी हुई भैंसों को हटाने के लिए निर्देश दिए तो वहां पर कई भैंस मालिक उनसे बहस करने पहुंच गए. कलेक्टर के साथ नगर निगम कमिश्नर और बाकी अधिकारी भी मौजूद रहे.