मुरैना। जिला अस्पताल में अभी मैन गेट से अंदर आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है. ऐसे में अक्सर आमने-सामने वाहन आने व जगह कम होने की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है. इस समस्या को हल करने के लिए कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर आने-जाने वाहनों के लिए दो रास्ते बनाने का निर्देश दिया.
कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को बताया कि किस तरह से वाहन अंदर आएंगे और किस तरह से अस्पताल से बाहर जाएंगे. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी व्यवस्था करने के लिए सात दिन का समय मांगा है.
जिला अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जिला अस्पताल की ओपीडी गेट से लेकर अस्पताल गेट के बीच में अभी दवा वितरण के काउंटर हैं. इसलिए यहां पर मरीजों की लाइन लगती है. कलेक्टर ने दवा काउंटर को ओपीडी के दूसरे गेट जहां पर पर्चे बनते हैं वहीं पर शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं.
इसके लिए पहले दवा काउंटर को शिफ्ट किया जाएगा, उसके बाद सर्कुलेशन एरिया बनाया जाएगा. इस काम को होने में लगभग सात दिन से अधिक समय लग जाएगा.