मुरैना। सीएम शिवराज शनिवार को जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया सहित अन्य बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे, इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
शनिवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री नेशनल हाइवे स्थित नई कलेक्ट्रेट का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद कृषि उपजमंडी में सभा स्थल पर कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वेंडरों को संबोधित किया जाएगा. जिसका लाइव प्रसारण कार्यक्रम स्थल से किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे. जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस ने जहां जिले के 1300 कर्मचारियों को तैनात किया है, वहीं अतिरिक्त 400 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दूसरे जिलों से भी बुलाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर बनाए हुए है.
मुरैना के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोति किए जाने हैं. मुरैना विधानसभा में सबसे पहले सुबह 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसके बाद सुमावली विधानसभा और उसके बाद जौरा विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम किया जाएगा.