मुरैना। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5.55 बजे थाना माता बसैया के अन्तर्गत ग्राम सुरजनपुर पहुंचेंगे. यहां से सीएम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर जाएंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री शाम 7 बजे सड़क मार्ग से ग्वालियर एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे. ग्वालियर एयरपोर्ट मुख्यमंत्री रात 8 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां और हेलीपेड की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये जिलाधीश अनुराग वर्मा ग्राम सुरजनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने हेलीपेड, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता अमर सिंह का शनिवार देर रात ग्वालियर में कोरोना से निधन हो गया, जिसके बाद से बीजेपी नेता उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं. आज उनके पैतृक गांव सुरजनपुर में बीजेपी नेताओं का शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए तांता लगा है. पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य सहित बीजेपी के तमाम नेता वीडी शर्मा के गृह क्षेत्र पहुंचे.