ETV Bharat / state

आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे सफाईकर्मी, 11 सूत्रीय मांगों के लिए करेंगे प्रदर्शन

2 अगस्त से अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इस घोषणा ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाईकर्मी
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 7:02 AM IST

मुरैना। शहर में 2 अगस्त के बाद गंदगी की स्थिति बन सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2 अगस्त से सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. देर शाम सफाई कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. 1500 सफाईकर्मियों के एक साथ हड़ताल पर जाने से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ सकती है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाईकर्मी

हड़ताल की घोषणा करने से पहले मजदूर संघ ने11 सूत्रीय मांगें जिला प्रशासन के सामने रखीं थीं, जिन पर जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा सफाईकर्मियों ने हड़ताल का रास्ता अख्तियार किया है.

सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें सातवें वेतनमान एरियर की दूसरी किस्त नहीं मिली है. पिछले 2 महीने से वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है. ऐसे में घर का गुजारा कैसे चलेगा. सफाई कर्मियों की हड़ताल से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जातीं तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे.

मुरैना। शहर में 2 अगस्त के बाद गंदगी की स्थिति बन सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2 अगस्त से सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. देर शाम सफाई कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. 1500 सफाईकर्मियों के एक साथ हड़ताल पर जाने से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ सकती है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाईकर्मी

हड़ताल की घोषणा करने से पहले मजदूर संघ ने11 सूत्रीय मांगें जिला प्रशासन के सामने रखीं थीं, जिन पर जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा सफाईकर्मियों ने हड़ताल का रास्ता अख्तियार किया है.

सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें सातवें वेतनमान एरियर की दूसरी किस्त नहीं मिली है. पिछले 2 महीने से वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है. ऐसे में घर का गुजारा कैसे चलेगा. सफाई कर्मियों की हड़ताल से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जातीं तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे.

Intro:एंकर - मुरैना में 2 अगस्त से अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने हड़ताल का आह्वान किया है। संघ के अनुसार नगर निगम और जिला प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते अब वो 2 अगस्त से पूरी तरह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। निगम के 1500 कर्मचारियों के एक साथ हड़ताल पर जाने से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो जाएगी। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को नगर निगम में नारेबाजी भी की कर्मचारियों की मुख्य मांगों में उनके सातवें वेतनमान के एरियर की दूसरी किस्त का ना मिलना और 2 महीने से वेतन का भुगतान ना होना प्रमुख है। कर्मचारी नेताओं की मानें तो अधिकारियों ने पहले आश्वासन दिया पर भुगतान नहीं किया, अब मांगें माने जाने के बाद ही काम शुरू होगा।


Body:वीओ - नगर निगम के बाहर प्रदर्शन कर रहे ये सभी कर्मचारी शुक्रवार से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को ना माने जाने को लेकर यह सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। जिससे पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप होना तय है। इस पूरे मामले की जानकारी नगर निगम के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन को भी दी जा चुकी है। अब देखना यही है कि हड़ताल के चलते अब शहर में सफाई व्यवस्था किस तरह से होगी।


Conclusion:बाइट - भगवान दास बाल्मीक - चंबल संभाग अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.