ETV Bharat / state

Morena Vikas Yatra Video Viral: पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प, जानिए वजह - मुरैना जिले के कैलारस तहसील

मुरैना जिले के कैलारस तहसील में बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान शुक्रवार को पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प की वजह एसआई ने एक बीजेपी नेता से अपना वाहन पार्किंग में लगाने की बात कही. इस पर वह आग बबूला होकर पुलिसकर्मियों से उलझ गया. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

Morena Vikas Yatra Video Viral
मुरैना में विकास यात्रा के दौरान बीजेपी नेता और पुलिस का झड़प
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:35 PM IST

मुरैना में विकास यात्रा के दौरान बीजेपी नेता और पुलिस का झड़प

मुरैना: बीजेपी नेताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच यह ड्रामा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पहुंचने से पहले हुआ. एसपी आशुतोष बागरी ने इसके लिए एसआई को दोषी मानते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटैच कर दिया है. झगड़े की वजह वाहन व्यवस्था बताई गई है.

Bjp Vikas Yatra In Shivpuri: जनता के सवालों पर तिलमिलाए विधायक, देखें VIDEO

कैलारस तहसील में बीजेपी की विकास यात्रा: जानकारी के अनुसार मुरैना जिले की कैलारस तहसील में बीजेपी की विकास यात्रा पहुंचने वाली थी. मुख्य कार्यक्रम कैलारस कस्बे में स्थित शास्त्री मार्ग पर अयोजित होने जा रहा था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में आम सभा को संबोधित करने वाले थे. केंद्रीय मंत्री के पहुंचने से पहले सभा स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी वहां पर आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग में लगवा रहे थे.बताते है कि, इसी दौरान बीजेपी नेता हेमंत धाकड़ और महेश श्रीवास्तव वहां पर बाइक पर सवार होकर पहुंच गए. मौके पर मौजूद एसआई वीर सिंह ने उनसे बाइक पार्किंग में लगाने की बात कही. यह सुनते ही बीजेपी के दोनों नेता आग बबूला हो गए. उन्होंने अन्य बीजेपी नेताओं को बुला लिया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए जमकर उनको सुनाने लगे.

एसआई वीर सिंह एसपी कार्यालय अटैच: पुलिस अधिकारियों को जब इस बात का पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने मौके से एसआई को हटाते हुए बीजेपी नेताओं को समझा-बुझाकर मामले की शांत कराया. मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल आदेश जारी कर एसआई वीर सिंह को कैलारस थाने से हटाकर एसपी कार्यालय में अटैच करने के निर्देश दिए है. पुलिस और BJP नेताओं के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा बताया गया है कि जौरा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने एसआई वीर सिंह को एसपी कार्यालय अटैज कर दिया.

मुरैना में विकास यात्रा के दौरान बीजेपी नेता और पुलिस का झड़प

मुरैना: बीजेपी नेताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच यह ड्रामा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पहुंचने से पहले हुआ. एसपी आशुतोष बागरी ने इसके लिए एसआई को दोषी मानते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटैच कर दिया है. झगड़े की वजह वाहन व्यवस्था बताई गई है.

Bjp Vikas Yatra In Shivpuri: जनता के सवालों पर तिलमिलाए विधायक, देखें VIDEO

कैलारस तहसील में बीजेपी की विकास यात्रा: जानकारी के अनुसार मुरैना जिले की कैलारस तहसील में बीजेपी की विकास यात्रा पहुंचने वाली थी. मुख्य कार्यक्रम कैलारस कस्बे में स्थित शास्त्री मार्ग पर अयोजित होने जा रहा था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में आम सभा को संबोधित करने वाले थे. केंद्रीय मंत्री के पहुंचने से पहले सभा स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी वहां पर आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग में लगवा रहे थे.बताते है कि, इसी दौरान बीजेपी नेता हेमंत धाकड़ और महेश श्रीवास्तव वहां पर बाइक पर सवार होकर पहुंच गए. मौके पर मौजूद एसआई वीर सिंह ने उनसे बाइक पार्किंग में लगाने की बात कही. यह सुनते ही बीजेपी के दोनों नेता आग बबूला हो गए. उन्होंने अन्य बीजेपी नेताओं को बुला लिया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए जमकर उनको सुनाने लगे.

एसआई वीर सिंह एसपी कार्यालय अटैच: पुलिस अधिकारियों को जब इस बात का पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने मौके से एसआई को हटाते हुए बीजेपी नेताओं को समझा-बुझाकर मामले की शांत कराया. मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल आदेश जारी कर एसआई वीर सिंह को कैलारस थाने से हटाकर एसपी कार्यालय में अटैच करने के निर्देश दिए है. पुलिस और BJP नेताओं के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा बताया गया है कि जौरा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने एसआई वीर सिंह को एसपी कार्यालय अटैज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.