मुरैना। जिला अस्पताल में वैसे तो लापरवाही के कई मामले आते रहे हैं, लेकिन सोमवार को जिला अस्पताल की मेटरनिटी में नवजात बच्चा बदलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने काफी हंगामा किया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई न करते हुए परिजनों को थाने भेज दिया. लिहाजा आक्रोशित लोगों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला 12 सितंबर का बताया जा रहा है. मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र के सेंथरी गांव निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी जूली को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लाया था. जहां पर नर्सिंग स्टाफ ने कहा अभी डिलीवरी में समय है और भर्ती कर लिया. रविवार की रात गैलरी में जूली को बच्चा हुआ. उस समय उसकी सास के साथ परिवार की अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं. जिन्होंने देखा की जूली ने एक लड़के को जन्म दिया था. इसी बीच लेबर रूम से नर्स आई और नवजात बच्चे को अंदर ले गई. थोड़ी देर बाद नर्स एक मृत नवजात लेकर वापस आई और बोली कि महिला को मृत बच्ची हुई है.
जूली के पति धर्मवीर का कहना है कि उनकी पत्नी को बच्चा हुआ था, लेकिन अस्पताल में बच्चा बदल कर उन्हें मृत बच्ची पकड़ा दी. परिजनों ने हंगामा करने के बाद जब सिविल सर्जन से शिकायत की और DNA कराने की मांग की तो उन्होंने कहा 60 हजार ले आओ जांच करा देंगे, अभी थाने जाओ और रिपोर्ट करा दो. जिसके बाद धर्मवीर अपनी मां के साथ मृत बच्ची को लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. परिजनों की शिकायत पर थाना प्रभारी अजय चानना ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही जिला अस्पताल में लगे CCTV कैमरे चेक करने और DNA कराने की बात भी कही है.