ETV Bharat / state

372 खाता धारकों के खिलाफ जल्द ही वारंट जारी करेगी सीबीआई

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:37 PM IST

यूको बैंक लोन घोटाले में सीबीआई ने अपनी कार्रवाई की पूरी रणनीति तैयार कर ली है, लेकिन वेयर हाउस संचालकों के यहां पड़े छापे से शहर के व्यापारी भी भूमिगत हो गए हैं.

372 खाता धारकों के खिलाफ जल्द ही वारंट जारी करेगी सीबीआई

मुरैना। यूको बैंक लोन घोटाले में सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य जुटाकर फिलहाल मुरैना छोड़ दिया है. इस दौरान सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए शांति विहार हाउस के संचालक लीलावती अग्रवाल के साथ गहन पूछताछ की.

372 खाता धारकों के खिलाफ जल्द ही वारंट जारी करेगी सीबीआई


सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने यूको बैंक लोन घोटाले में शांति व्यारा उसके संचालक ओमेंद्र अग्रवाल सघन पूछताछ करते हुए आवश्यक दस्तावेज जुटाए हैं. उनके ऑफिस स्कूल सहित घर पर मिले कंप्यूटर और लैपटॉप को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके बाद टीम मुरैना से तो चली गई, लेकिन अशोकनगर और गुनाह स्थित वेयर हाउस कोल्ड स्टोर्स और अनाज ग्रेडिंग प्लांट पर भी कार्रवाई की. बरबस वेयरहाउस से काटी गई फर्जी रसीदों के आधार पर यूको बैंक से 187 करोड़ रुपए का रण फाइनेंस हुआ है, जिसकी रिकवरी ना होने पर बैंक नया केस सीबीआई को सौंप दिया. इसके बाद सीबीआई ने मुरैना और अशोक नगर में दबिश दी थी.


बताया जा रहा है कि सीबीआई जल्दी भोपाल में उन 372 खाताधारकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट ईशु कराएगी, जिनके नाम पर वेयरहाउस की फर्जी रसीदों के आधार पर 187 करोड़ के लोन निकाले गए. सीबीआई ने अपनी कार्रवाई की पूरी रणनीति तैयार कर ली है

मुरैना। यूको बैंक लोन घोटाले में सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य जुटाकर फिलहाल मुरैना छोड़ दिया है. इस दौरान सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए शांति विहार हाउस के संचालक लीलावती अग्रवाल के साथ गहन पूछताछ की.

372 खाता धारकों के खिलाफ जल्द ही वारंट जारी करेगी सीबीआई


सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने यूको बैंक लोन घोटाले में शांति व्यारा उसके संचालक ओमेंद्र अग्रवाल सघन पूछताछ करते हुए आवश्यक दस्तावेज जुटाए हैं. उनके ऑफिस स्कूल सहित घर पर मिले कंप्यूटर और लैपटॉप को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके बाद टीम मुरैना से तो चली गई, लेकिन अशोकनगर और गुनाह स्थित वेयर हाउस कोल्ड स्टोर्स और अनाज ग्रेडिंग प्लांट पर भी कार्रवाई की. बरबस वेयरहाउस से काटी गई फर्जी रसीदों के आधार पर यूको बैंक से 187 करोड़ रुपए का रण फाइनेंस हुआ है, जिसकी रिकवरी ना होने पर बैंक नया केस सीबीआई को सौंप दिया. इसके बाद सीबीआई ने मुरैना और अशोक नगर में दबिश दी थी.


बताया जा रहा है कि सीबीआई जल्दी भोपाल में उन 372 खाताधारकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट ईशु कराएगी, जिनके नाम पर वेयरहाउस की फर्जी रसीदों के आधार पर 187 करोड़ के लोन निकाले गए. सीबीआई ने अपनी कार्रवाई की पूरी रणनीति तैयार कर ली है

Intro:सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने यूको बैंक लोन घोटाले में शांति व्यारा उसके संचालक ओमेंद्र अग्रवाल सघन पूछताछ करते हुए आवश्यक दस्तावेज जुटाए और उनके ऑफिस स्कूल सहित घर पर मिले कंप्यूटर और लैपटॉप थी हार्ड एस को अपने कब्जे में ले लिया है इसके बाद टीम मुरैना से तो चली गई लेकिन अशोकनगर और गुनाह स्थित वेयर हाउस कोल्ड स्टोर्स और अनाज ग्रेडिंग प्लांट पर भी कार्यवाही की। बरबस वेयरहाउस से काटी गई फर्जी रसीद ओं के आधार पर यूको बैंक से 187 करोड रुपए का रण फाइनेंस हुआ है जिसकी रिकवरी ना होने पर बैंक नया केस सीबीआई को सौंप दिया जिसके बाद सीबीआई ने मुरैना और अशोक नगर में दबिश दी थी ।





Body:2 दिन की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य जुटाकर फिलहाल मुरैना छोड़ दिया है इस दौरान सीबीआई और आयकर विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शांति विहार हाउस के संचालक श्रीमती लीलावती अग्रवाल पत्नी रामबाबू अग्रवाल के साथ गहन पूछताछ की साथ ही उनके पुत्र जो व्यवसाय को संभालते हैं ओमेंद्र अग्रवाल के साथ पूछताछ करते हुए उनके घर, वेयरहाउस, अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय और एकेडमिक हाइट्स स्कूल पर जाकर दस्तावेज खंगाले और आवश्यक सबूत जुटाए । यही नहीं सीबीआई ने इन सभी ठिकानों पर मिले लैपटॉप और कंप्यूटर से हार्ड डिस्क को भी अपने कब्जे में ले लिया है ।


Conclusion:बताया जा रहा है कि सीबीआई जल्दी भोपाल में उन 372 खाताधारकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट यीशु कराएगी जिनके नाम पर वेयरहाउस की फर्जी रसीद ओं के आधार पर 187 करोड़ के लोन निकाले गए । सीबीआई ने अपनी कार्यवाही की पूरी रणनीति तैयार कर ली है लेकिन वेयर हाउस संचालकों के यहां पड़े छापे से शहर के व्यापारी भी भूमिगत हो गए हैं जिनके नाम से यूको बैंक से फर्जी रसीद ओं के आधार पर रण लिया गया था । अब जल्द ही सीबीआई आयकर विभाग के साथ उन सभी के ग्रेवा तक हार डालेगी जो इस नेटवर्क में शामिल है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.