मुरैना। सीबीआई ने कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के निवास और वेयर हाउस पर छापा मारा. अचानक हुई इस कार्रवाई से मुरैना में हलचल तेज हो गई. बताया जा रहा है यह कार्रवाई यूकों बैंक के वेयर हाउस की रसीदों में फर्जी ऋण स्टॉक के मामले में की गई है. सीबीआई मामले में जिले के 10 स्थानों पर जांच कर रही है. जिसके चलते कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के वेयर हाउस की जांच भी की जा रही है.
यूकों बैंक के प्रबंधक और संचालकों पर फर्जी स्टॉक रसीदों पर ऋण देने का आरोप है. जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है. इसी क्रम में विधयाक के एम एस रोड स्थित कंसाना भवन पर पहुंचकर दस्तावेज खंगाले हैं. जिस वेयर हाउस पर छापा मारा गया है. वह कांग्रेस विधायक के भाई बंगाली कंषाना का बताया जा रहा है. जिसे शहर के व्यवसायी उमेंद्र अग्रवाल को किराए पर दिया गया है.
हालांकि थोड़ी देर की छापामार कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम वेयर हाउस से निकल गई. इसके अलावा मुरैना के अंबाह स्थित देवीराम वेयर हाऊस पर भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा था. फिलहाल अभी भी सीबीआई की कार्रवाई कई स्थानों पर जारी है.