ETV Bharat / state

CBI ने कांग्रेस विधायक के वेयर हाऊस पर मारा छापा, कार्रवाई जारी

मुरैना में कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के वेयर हाउस पर सीबीआई ने छापा मारा है. यूकों बैंक के प्रबंधक और संचालकों पर फर्जी स्टॉक के नाम पर ऋण देने का आरोप है. जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:24 PM IST

मुरैना

मुरैना। सीबीआई ने कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के निवास और वेयर हाउस पर छापा मारा. अचानक हुई इस कार्रवाई से मुरैना में हलचल तेज हो गई. बताया जा रहा है यह कार्रवाई यूकों बैंक के वेयर हाउस की रसीदों में फर्जी ऋण स्टॉक के मामले में की गई है. सीबीआई मामले में जिले के 10 स्थानों पर जांच कर रही है. जिसके चलते कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के वेयर हाउस की जांच भी की जा रही है.

कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के वेयर हाउस पर छापा

यूकों बैंक के प्रबंधक और संचालकों पर फर्जी स्टॉक रसीदों पर ऋण देने का आरोप है. जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है. इसी क्रम में विधयाक के एम एस रोड स्थित कंसाना भवन पर पहुंचकर दस्तावेज खंगाले हैं. जिस वेयर हाउस पर छापा मारा गया है. वह कांग्रेस विधायक के भाई बंगाली कंषाना का बताया जा रहा है. जिसे शहर के व्यवसायी उमेंद्र अग्रवाल को किराए पर दिया गया है.

हालांकि थोड़ी देर की छापामार कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम वेयर हाउस से निकल गई. इसके अलावा मुरैना के अंबाह स्थित देवीराम वेयर हाऊस पर भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा था. फिलहाल अभी भी सीबीआई की कार्रवाई कई स्थानों पर जारी है.

मुरैना। सीबीआई ने कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के निवास और वेयर हाउस पर छापा मारा. अचानक हुई इस कार्रवाई से मुरैना में हलचल तेज हो गई. बताया जा रहा है यह कार्रवाई यूकों बैंक के वेयर हाउस की रसीदों में फर्जी ऋण स्टॉक के मामले में की गई है. सीबीआई मामले में जिले के 10 स्थानों पर जांच कर रही है. जिसके चलते कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के वेयर हाउस की जांच भी की जा रही है.

कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के वेयर हाउस पर छापा

यूकों बैंक के प्रबंधक और संचालकों पर फर्जी स्टॉक रसीदों पर ऋण देने का आरोप है. जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है. इसी क्रम में विधयाक के एम एस रोड स्थित कंसाना भवन पर पहुंचकर दस्तावेज खंगाले हैं. जिस वेयर हाउस पर छापा मारा गया है. वह कांग्रेस विधायक के भाई बंगाली कंषाना का बताया जा रहा है. जिसे शहर के व्यवसायी उमेंद्र अग्रवाल को किराए पर दिया गया है.

हालांकि थोड़ी देर की छापामार कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम वेयर हाउस से निकल गई. इसके अलावा मुरैना के अंबाह स्थित देवीराम वेयर हाऊस पर भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा था. फिलहाल अभी भी सीबीआई की कार्रवाई कई स्थानों पर जारी है.

Intro:कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के निवास और एबी रोड स्थित वेयर हाउस पीएस कंसाना वेयरहाउस पर सीबीआई की टीम पहुंची बताया जा रहा है कि वेयर हाउस की रसीद ओके बैंक में मोड केसकर ऋण लेने के मामले में सीबीआई पूरे जिले में 10 ठिकानों पर जांच कर रही है यूको बैंक के प्रबंधक होने दे रहा संचालकों के साथ मिलकर फर्जी स्टॉक रसीदो पर ऋण लेने के मामले को लेकर रेड की है । इसी क्रम में विधयाक के एम एस रोड स्थित कंषाना भवन पर पहुँच कर दस्ताबेज खंगाले है ।


Body:कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना के भाई बंगाली कंषाना का वेयर हाउस है , जो कि विधायक के दादाजी पी एस कंषाना के नाम से पीएस वेयर हाउस है , जिसे मौखिक व्यवसाई उमेन्द्र अग्रवाल को कियाए पर दे रखा है , जिसे लेकर विधयाक के घर दस्तावेज लेने सीवीआई टीम रघुराज कंषाना के निवास पर पहुची , हालांकि कुछ समय बाद ही वहां से निकल गए न।


Conclusion:अम्बाह में स्थित देवीराम वेयर पर सीबीई की टीम ने छापा मार कार्रवाहीन की वही मुरेना शहर के जीवाजी गंज स्थित निवास पर भी टीम ने कार्रवाही जारी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.