मुरैना। सिहोनियां थाना इलाके के खड़ियार गांव में एक अनियंत्रण कार ने मां-बेटी को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा जब हुआ जब दोनों मां-बेटी अपने घर के बाहर धूप सेंक रही थीं. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने खड़ियार सिहोनिया रोड पर जाम लगा दिया. अम्बाह एसडीएम मौके पर पहुंचे और आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन देकर दो घंटे बाद जाम को खोला गया. इधर सिहोनियां थाना पुलिस ने चालक को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है.
हादसे को देख ग्रामीणों ने कार का पीछा कर बड़े गांव के पास कार और ड्राइवर सहित एक अन्य को पकड़ लिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार और ड्राइवर को थाने ले गई. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने खड़ियार सिहोनियां रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही आस-पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाने के प्रयास करने लगी. ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए.
जाम की खबर लगते ही अंबाह एसडीएम राजीव समाधिया मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने तत्काल 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी और संबल योजना के तहत 4 लाख रुपए दिलाने का भरोसा दिलाया. तब जाकर ग्रामीणों ने दो घंटे बाद देर शाम जाम खोला. पुलिस अधिकारी के मुताबिक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे काम कर रही मां-बेटी को कुचला था. इसलिए जाम लगाया गया, अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम को खोल दिया गया. आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.