ETV Bharat / state

भाई के अपहरण का सदमा नहीं कर सके बर्दाश्त, 2 भाईयों की मौत - फिरौती

मुरैना में एक दूध व्यापारी युवक का अपहरण हो गया है. अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती की मांग की है. वहीं युवक की गुमशुदगी की चिंता में उसके दो भाईयों ने दम तोड़ दिया है.

भाई से लगाव ने ली दो भाईयों की जान
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 1:51 PM IST

मुरैना। दिमनी थाना इलाके से चार दिन पहले एक दूध व्यापारी युवक लापता हो गया था, जिसके अपहरण की पुष्टि हो गई है. अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती की मांग की है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि युवक की गुमशुदगी से परेशान उसके दो भाईयों की मौत हो गई है.

भाई से लगाव ने ली दो भाईयों की जान

4 दिन पहले दक्षपुरा गांव के दूध व्यापारी जगदीश बघेल शादी से लौटते समय लापता हो गया था. व्यापारी की बाइक गांव से 2 किलोमीटर दूर ऐसाह नहर के बम्बा के पास मिली थी. तब से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. परिजन उसके अपहरण की आशंका जता रहे थे, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन बुधवार को लापता दूध व्यापारी जगदीश के चाचा के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया. बदमाशों ने 15 लाख की फिरौती की मांग की है.

पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं भाई के अपहरण से चिंतित दो भाईयों ने दम तोड़ दिया. इससे परिवार और पूरे गांव में मातम का माहौल छाया है. फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिशों में लगी है.

मुरैना। दिमनी थाना इलाके से चार दिन पहले एक दूध व्यापारी युवक लापता हो गया था, जिसके अपहरण की पुष्टि हो गई है. अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती की मांग की है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि युवक की गुमशुदगी से परेशान उसके दो भाईयों की मौत हो गई है.

भाई से लगाव ने ली दो भाईयों की जान

4 दिन पहले दक्षपुरा गांव के दूध व्यापारी जगदीश बघेल शादी से लौटते समय लापता हो गया था. व्यापारी की बाइक गांव से 2 किलोमीटर दूर ऐसाह नहर के बम्बा के पास मिली थी. तब से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. परिजन उसके अपहरण की आशंका जता रहे थे, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन बुधवार को लापता दूध व्यापारी जगदीश के चाचा के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया. बदमाशों ने 15 लाख की फिरौती की मांग की है.

पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं भाई के अपहरण से चिंतित दो भाईयों ने दम तोड़ दिया. इससे परिवार और पूरे गांव में मातम का माहौल छाया है. फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिशों में लगी है.

Intro:एंकर - मुरैना के दिमनी थाना इलाके ऐसाह नहर से चार दिन पहले सोमवार को गायब हुए दूध व्यापारी युवक के अपहरण की पुष्टि हो गई है। जिसके बाद दिमनी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है बताया जा रहा है युवक के परिजनों के पास फिरौती के लिए 15 लाख रुपए की मांग आई है।फिरौती का फोन आने के बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस का दावा है की व्यापारी को जल्द सकुशल मुक्त करा लिया जाएगा।दूध व्यापारी जगदीश बघेल के अपहरण होने के बाद इन चार दिनों में सदमे से दो भाइयों की मौत हो चुकी है।





Body:वीओ - 22 अप्रेल को दक्षपुरा गाँव के दूध व्यापारी जगदीश बघेल शादी से लौटते समय गायब हो गया था।व्यापारी की बाइक गाँव से 2 किलोमीटर दूर ऐसाह नहर के बम्बा के पास मिली।तबी से उसका अपहरण होने की आंशका जताई जा रही है।हालांकि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की थी।लेकिन बुधवार को दूध व्यापारी जगदीश बघेल के चाचा के मोबाईल फोन पर अपहरणकर्ताओं ने कॉल किया औऱ 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी।इसके बाद जगदीश का अपहरण होने का खुलासा हुआ। दिमनी थाना पुलिस ने तुरंत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार वालों से बात की जा रही है ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुराग नही मिला है।वहीं भाई के अपहरण से चिंतित दो भाईयों ने बीते चार दिन में दम तोड़ दिया।इससे दूध व्यापारी के परिवार पर संकट और बढ़ गया है।पूरे परिवार के साथ साथ गाँव मे भी मातम का माहौल है। साथ ही पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है।

बाईट1 - ब्रजराज बघेल - बेटा
बाईट2 - रामज्ञान बघेल - भाई


Conclusion:बाईट - लॉरेंस खेज - थाना प्रभारी दिमनी थाना।0
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.