मुरैना। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ये शिविर केशव माधव स्मृति सेवा न्यास आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने लगाया था. रक्तदान शिविर में 35 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. आरएसएस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रक्तदान ही महादान है, रक्तदान कर पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं होता. यह बहुत ही महान कार्य होता है, लोगों को समय-समय पर रक्तदान कर अपना योगदान देना चाहिए.
4 जून को हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा मनाया जाता है. हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य अभिषेक का दिवस है. इस उपलक्ष में एक दिन पूर्व केशव माधव स्मृति सेवा न्यास स्वयंसेवक संघ द्वारा मुरैना जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिला, पुरुष और युवाओं ने मिलकर रक्तदान किया.
रक्तदान करने वालों ने कहा कि समय-समय पर रक्तदान कर पीड़ित मानव की सेवा करते रहें. यहां सरकारी अस्पतालों में आने वाले गरीब मरीजों को जब रक्त की जरूरत पड़ती है, तो ये रक्त उनको नया जीवन दान दे सकता है. इसलिए रक्तदान महादान होता है, इससे रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है. इसके साथ ही उन्होनें अन्य लोगों से भी रक्त दान करने की अपील की.