मुरैना। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच जुबानी जंग आगे बढ़ कर कानूनी कार्रवाई तक पहुंचने लगी है.
दरअसल सुमावली विधानसभा क्षेत्र के कुछ कार्यकर्ता ग्वालियर में आयोजित कांग्रेस मीटिंग में शामिल होने पहुंचे, जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां इस मामले की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और सराय छौला थाना पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की.
इस कार्रवाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एसपी के नाम पर डीएसपी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि एक्स विधायक और सत्ता पक्ष के मंत्री के दबाव में आकर पुलिस ने कार्रवाई की है, जो कि गलत है. अगर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाती है, तो कांग्रेस निश्चित तौर पर आंदोलन करेगी.