मुरैना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जिले भर में मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाख पांडे के निर्देश पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मास्क-सैनिटाइजर बांट रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में टोली गठित कर इस कार्य को किया जा रहा है. जिला उपाध्यक्ष टिंकू दंडोतिया ने बैरियर चौराहे पर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किए.
कार्यक्रम में लोगों को जागरुक करते हुए मास्क और सैनिटाइजर दिया जा रहा है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचने का काम कर रहे हैं, भारत कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयार है. भारत इस महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया है.
पीएम मोदी ने एक परिवार के मुखिया की तरह काम किया है. कोरोना काल में केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को जन-धन खाते के जरिए आर्थिक मदद पहुंचाया है. मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया है. गरीब परिवार को इस महामारी से निपटने में सक्षम और सशक्त बने रहने के लिए प्रेरित किया है.