मुरैना। जिले में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश पाल का नाम भी शामिल है. बताया जाता है कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर इलाज कराने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.
बता दें कि बुधवार की देर शाम आई जीआरएमसी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, बताया जाता है कि उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने के चलते उपचार कराने के लिए दिल्ली चले गए हैं.
उधर भाजपा जिला अध्यक्ष के कोरोना से संक्रमित होने का खुलासा होने पर मुरैना में हड़कंप मच गया है. दरअसल जिलाध्यक्ष प्रतिदिन न केवल लोगों से मुलाकात कर रहे थे, बल्कि पार्टी बैठकों में भी हिस्सा ले रहे थे. वहीं मुरैना में बुधवार को 56 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है
वहीं मध्यप्रदेश में बुधवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13861 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 581 हो गया है. जबकि अब तक प्रदेश में 10665 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, वहीं 2625 मरीज एक्टिव हैं.