मुरैना। यूरिया खाद को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है, जिसके लिए किसान सुबह से शाम तक वितरण केंद्र पर खाद लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहते है. इन्हीं समस्याओं को लेकर बीजेपी ने कृषि उपज मंडी गेट पर प्रदर्शन किया.
बीजेपी पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने पर्याप्त मात्रा में खाद दी, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है.
किसानों की समस्याओं के लिए विधायकों के पास समय नहीं है. जिला अध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने मध्यप्रदेश सरकार को पर्याप्त मात्रा में खाद दिया है, लेकिन कमलनाथ सरकार किसानों तक नहीं पहुंचा पा रही है. प्रदर्शन के दौरान चेतावनी भी दी है कि अगर किसानों को खाद नहीं मिला, तो आगे भी मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा.