मुरैना: बाजरा की बंपर खरीद को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में बाजरा की फसल के लिए परेशान किसान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस विधायक का कहना है कि भाजपा के लोगों ने बाजरा उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लाकर सोसायटी पर बेचा है. भाजपा विधायक कह रहे हैं कि कांग्रेस के समय में तो समर्थन मूल्य पर खरीदना ही बंद कर दिया था. लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो किसानों का अनाज समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है और कांग्रेस के लोग इसे पचा नहीं पा रहे इसलिए आरोप लगाने में लगे हुए हैं.
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी की जा रही है, लेकिन लक्ष्य से ज्यादा खरीदी होने के बाद भी किसानों की फसल बची हुई है. दरअसल, व्यापारी आस-पास के राज्यों से भी फसल खरीद कर बेच रहे हैं, जिससे किसानों की फसल बिकने की बारी नहीं आ रही है. कई दिनों से लाइन में लगे किसान अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
बीजेपी की माने तो कांग्रेस ने पिछले साल अपने शासनकाल में खरीदी ही नहीं की, बीजेपी खरीदी कर रही है और किसानों की समस्या के निराकरण किए जा रहे हैं. कांग्रेस के अनुसार किसानों की समस्या के लिए बीजेपी के वह लोग जिम्मेदार हैं, जो बाहर से बाजरा खरीदकर समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं. कांग्रेसी विधायक की माने तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और विधानसभा सत्र के दौरान वह बाजरा खरीदी को लेकर विधानसभा भी लगाएंगे.