ETV Bharat / state

मुरैना: बाजरे की बंपर खरीदी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने - buying Bajra in Morena

समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीदी को लेकर मुरैना में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं, मुनाफे के लालच में व्यापारी दूसरे राज्यों से फसल लाकर बेंच रहे हैं और मुरैना का किसान इस कारण इंतजार कर रहा है.

BJP Congress is blaming each other for buying Bajra in Morena
बाजरे की बंपर खरीदी
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 3:34 AM IST

मुरैना: बाजरा की बंपर खरीद को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में बाजरा की फसल के लिए परेशान किसान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस विधायक का कहना है कि भाजपा के लोगों ने बाजरा उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लाकर सोसायटी पर बेचा है. भाजपा विधायक कह रहे हैं कि कांग्रेस के समय में तो समर्थन मूल्य पर खरीदना ही बंद कर दिया था. लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो किसानों का अनाज समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है और कांग्रेस के लोग इसे पचा नहीं पा रहे इसलिए आरोप लगाने में लगे हुए हैं.

बाजरा की बंपर खरीद को लेकर राजनीति



मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी की जा रही है, लेकिन लक्ष्य से ज्यादा खरीदी होने के बाद भी किसानों की फसल बची हुई है. दरअसल, व्यापारी आस-पास के राज्यों से भी फसल खरीद कर बेच रहे हैं, जिससे किसानों की फसल बिकने की बारी नहीं आ रही है. कई दिनों से लाइन में लगे किसान अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

बीजेपी की माने तो कांग्रेस ने पिछले साल अपने शासनकाल में खरीदी ही नहीं की, बीजेपी खरीदी कर रही है और किसानों की समस्या के निराकरण किए जा रहे हैं. कांग्रेस के अनुसार किसानों की समस्या के लिए बीजेपी के वह लोग जिम्मेदार हैं, जो बाहर से बाजरा खरीदकर समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं. कांग्रेसी विधायक की माने तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और विधानसभा सत्र के दौरान वह बाजरा खरीदी को लेकर विधानसभा भी लगाएंगे.

मुरैना: बाजरा की बंपर खरीद को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में बाजरा की फसल के लिए परेशान किसान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस विधायक का कहना है कि भाजपा के लोगों ने बाजरा उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लाकर सोसायटी पर बेचा है. भाजपा विधायक कह रहे हैं कि कांग्रेस के समय में तो समर्थन मूल्य पर खरीदना ही बंद कर दिया था. लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो किसानों का अनाज समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है और कांग्रेस के लोग इसे पचा नहीं पा रहे इसलिए आरोप लगाने में लगे हुए हैं.

बाजरा की बंपर खरीद को लेकर राजनीति



मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी की जा रही है, लेकिन लक्ष्य से ज्यादा खरीदी होने के बाद भी किसानों की फसल बची हुई है. दरअसल, व्यापारी आस-पास के राज्यों से भी फसल खरीद कर बेच रहे हैं, जिससे किसानों की फसल बिकने की बारी नहीं आ रही है. कई दिनों से लाइन में लगे किसान अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

बीजेपी की माने तो कांग्रेस ने पिछले साल अपने शासनकाल में खरीदी ही नहीं की, बीजेपी खरीदी कर रही है और किसानों की समस्या के निराकरण किए जा रहे हैं. कांग्रेस के अनुसार किसानों की समस्या के लिए बीजेपी के वह लोग जिम्मेदार हैं, जो बाहर से बाजरा खरीदकर समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं. कांग्रेसी विधायक की माने तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और विधानसभा सत्र के दौरान वह बाजरा खरीदी को लेकर विधानसभा भी लगाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.