ETV Bharat / state

मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

author img

By

Published : May 20, 2020, 9:22 PM IST

Updated : May 20, 2020, 9:34 PM IST

जिले के गुलपुरा गांव के पास मिट्टी का अवैध परिवहन कर ला रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिससे युवक घायल हो गया, वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Tractor filled with mud hit bike rider, young man dies in morena
मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,

मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के गुलपुरा गांव के पास मिट्टी का अवैध परिवहन कर ला रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क पर खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई, टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर सरकारी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी खोदकर नजदीक के एक वेयरहाउस में ले जा रहा था, जिसके बाद घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. कैलारस थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में रखवा दिया है, और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल जरैना गांव निवासी जावेद खान अपने फूफा चांद खान के साथ किसी काम से गुलपरा गांव जा रहा था. तभी रास्ते में किसी काम से जावेद ने अपनी बाइक को सड़क किनारे रोका तभी सामने से मिट्टी से भरा ट्रैक्टर तेज़ रफ़्तार से आ रहा था. जिसने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं घायल युवक के फूफा ने उसे तुरंत कैलारस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं जावेद के परिजनों का आरोप है कि कुटरावली इंडस्ट्रीज एरिया में बने वेयर हाउस के मालिक अन्नू सिंगल के वेयरहाउस पर सरकारी जमीन से मिट्टी खुदवाकर भरी जा रही थी. जिसके ट्रैक्टर द्वारा जावेद को टक्कर मार दी और जावेद की मौत हो गई, वहीं व्यापारी अन्नू सिंगल अपने राजनीतिक के रौब का फायदा उठाते हुए मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश कर रहा है.

वहीं इस मामले में एएसपी का कहना है कि मिट्टी से भरे टैक्टर को पकड़ लिया है और टैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रही बात सरकारी जमीन से मिट्टी खुदवाने को लेकर भी जांच की जा रही है.

मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के गुलपुरा गांव के पास मिट्टी का अवैध परिवहन कर ला रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क पर खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई, टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर सरकारी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी खोदकर नजदीक के एक वेयरहाउस में ले जा रहा था, जिसके बाद घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. कैलारस थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में रखवा दिया है, और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल जरैना गांव निवासी जावेद खान अपने फूफा चांद खान के साथ किसी काम से गुलपरा गांव जा रहा था. तभी रास्ते में किसी काम से जावेद ने अपनी बाइक को सड़क किनारे रोका तभी सामने से मिट्टी से भरा ट्रैक्टर तेज़ रफ़्तार से आ रहा था. जिसने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं घायल युवक के फूफा ने उसे तुरंत कैलारस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं जावेद के परिजनों का आरोप है कि कुटरावली इंडस्ट्रीज एरिया में बने वेयर हाउस के मालिक अन्नू सिंगल के वेयरहाउस पर सरकारी जमीन से मिट्टी खुदवाकर भरी जा रही थी. जिसके ट्रैक्टर द्वारा जावेद को टक्कर मार दी और जावेद की मौत हो गई, वहीं व्यापारी अन्नू सिंगल अपने राजनीतिक के रौब का फायदा उठाते हुए मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश कर रहा है.

वहीं इस मामले में एएसपी का कहना है कि मिट्टी से भरे टैक्टर को पकड़ लिया है और टैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रही बात सरकारी जमीन से मिट्टी खुदवाने को लेकर भी जांच की जा रही है.

Last Updated : May 20, 2020, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.