मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य एक दिन के प्रवास पर मुरैना आए थे. जहां वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पैतृक गांव गए. जहां उनके पिता अमर सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान लाल सिंह आर्य ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी पूरी इमानदारी से दलितों के हितों की रक्षा करती है.
लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस हमेशा दलितों को गुमराह करके उनके नाम पर राजनीति करती है. सागर जिले में अहिरवार समाज के व्यक्ति की हत्या की गई तो कांग्रेस सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि शिवराज सिंह की सरकार के समय गुना में दलित परिवार के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की घटना में संबंधित आरक्षक से लेकर आईजी तक सभी पर कार्रवाई की गई थी.
वहीं लाल सिंह आर्य ने हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर कहा कि, इस घटना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं चिंतित हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से बात कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल घटना के सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, मामले में जल्द न्याय मिले इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस केस को चलाने का निर्देश जारी किया गया है.