ETV Bharat / state

अधिकारियों की मौजूदगी में कोरोना संक्रमित महिला के अंतिम संस्कार में घोर लापरवाही - Corona affected woman funeral

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सामने ही कोरोना संक्रमित महिला के शव का परिजनों ने बिना पीपीई किट पहने ही अंतिम संस्कार कर दिया और श्मशान घाट पर कर्मचारी पीपीई किट पहनकर चुपचाप खड़े रहे.

Dr. RC Bandil
सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:16 PM IST

मुरैना। कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद किए गए अंतिम संस्कार में गंभीर लापरवाही बरती गई, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सामने ही संक्रमित महिला के शव का परिजनों ने बिना पीपीई किट पहने ही अंतिम संस्कार किया, जो लोग अंतिम संस्कार के लिए गए थे, वो कर्मचारी श्मशान घाट में पीपीई किट पहनकर चुपचाप खड़े रहे. जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की थी.

मुरैना में 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई थी, निगम कमिश्नर का दावा है कि उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक सामग्री श्मशान घाट में पहुंचाई थी, इसके अलावा चार कर्मचारी पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार में मदद करने के लिए भी गए थे, लेकिन परिवार वालों ने महिला का अंतिम संस्कार बिना पीपीई किट पहने क्यों किया. इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

इतनी बड़ी लापरवाही पर अधिकारी बचकाना बयान देकर अपना पल्ला छुड़ा रहे हैं क्योंकि पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें लोगों ने कोरोना संक्रमित शव के अंतिम संस्कार में लापरवाही को नोटिस किया था, जिसके बाद अंतिम संस्कार में शामिल लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे.

कोरोना संक्रमित मरीज के अंतिम संस्कार के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पहले से ही गाइडलाइन जारी की है कि जो परिवार शव का अंतिम संस्कार करेगा, उसे पीपीई किट सहित सभी आवश्यक इंतजाम करने होंगे, लेकिन प्रशासन की मौजूदगी में इस तरह की गंभीर लापरवाही इस बात की तरफ इशारा करती है कि मुरैना प्रशासन कोरोना काल में भी अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है.

मुरैना। कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद किए गए अंतिम संस्कार में गंभीर लापरवाही बरती गई, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सामने ही संक्रमित महिला के शव का परिजनों ने बिना पीपीई किट पहने ही अंतिम संस्कार किया, जो लोग अंतिम संस्कार के लिए गए थे, वो कर्मचारी श्मशान घाट में पीपीई किट पहनकर चुपचाप खड़े रहे. जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की थी.

मुरैना में 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई थी, निगम कमिश्नर का दावा है कि उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक सामग्री श्मशान घाट में पहुंचाई थी, इसके अलावा चार कर्मचारी पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार में मदद करने के लिए भी गए थे, लेकिन परिवार वालों ने महिला का अंतिम संस्कार बिना पीपीई किट पहने क्यों किया. इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

इतनी बड़ी लापरवाही पर अधिकारी बचकाना बयान देकर अपना पल्ला छुड़ा रहे हैं क्योंकि पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें लोगों ने कोरोना संक्रमित शव के अंतिम संस्कार में लापरवाही को नोटिस किया था, जिसके बाद अंतिम संस्कार में शामिल लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे.

कोरोना संक्रमित मरीज के अंतिम संस्कार के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पहले से ही गाइडलाइन जारी की है कि जो परिवार शव का अंतिम संस्कार करेगा, उसे पीपीई किट सहित सभी आवश्यक इंतजाम करने होंगे, लेकिन प्रशासन की मौजूदगी में इस तरह की गंभीर लापरवाही इस बात की तरफ इशारा करती है कि मुरैना प्रशासन कोरोना काल में भी अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.