ETV Bharat / state

MP Political News: भाजपा छोडकर संजय फक्कड़ ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, शिवराज और बीजेपी पर साधा निशाना

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सिंधिया के करीबी संजय फक्कड़ ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

Big blow to bjp
भाजपा को तगड़ा झटका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 6:32 AM IST

मुरैना। कांग्रेस छोडकर भाजपा में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक और सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता संजय पाराशर फक्कड़ ने शुक्रवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. संजय फक्कड़ को आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन मंत्री और मध्यप्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने सदस्यता ग्रहण कराई, इस मौके पर आप के राज्यसभा सांसद सुनील गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

bjp sanjay fakkar join aam aadmi party
संजय फक्कड़ ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं: भाजपा छोड़ने वाले नेता संजय फक्कड़ ने मोबाइल चर्चा के दौरान बताया कि "भारतीय जनता पार्टी में धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है. बीते 18 साल से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है, भाजपा सरकार की उपेक्षा के कारण रामपुर क्षेत्र में पानी की समस्या के निदान के लिए अब तक नहर नहीं बनाई जा सकी है." संजय फक्कड़ ने आगे ये भी कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 में चुनावी सभा में सबलगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन 2023 तक उनकी इस घोषणा पर अमल नहीं हो सका है."

Big blow to bjp before mp election 2023
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संजय फक्कड़

ये भी पढ़ें:

आप की योजनाएं से संजय फक्कड़ प्रभावित: आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने के सवाल पर संजय फक्कड़ ने कहा कि "दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उनसे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं, पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है."

मुरैना। कांग्रेस छोडकर भाजपा में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक और सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता संजय पाराशर फक्कड़ ने शुक्रवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. संजय फक्कड़ को आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन मंत्री और मध्यप्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने सदस्यता ग्रहण कराई, इस मौके पर आप के राज्यसभा सांसद सुनील गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

bjp sanjay fakkar join aam aadmi party
संजय फक्कड़ ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं: भाजपा छोड़ने वाले नेता संजय फक्कड़ ने मोबाइल चर्चा के दौरान बताया कि "भारतीय जनता पार्टी में धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है. बीते 18 साल से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है, भाजपा सरकार की उपेक्षा के कारण रामपुर क्षेत्र में पानी की समस्या के निदान के लिए अब तक नहर नहीं बनाई जा सकी है." संजय फक्कड़ ने आगे ये भी कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 में चुनावी सभा में सबलगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन 2023 तक उनकी इस घोषणा पर अमल नहीं हो सका है."

Big blow to bjp before mp election 2023
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संजय फक्कड़

ये भी पढ़ें:

आप की योजनाएं से संजय फक्कड़ प्रभावित: आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने के सवाल पर संजय फक्कड़ ने कहा कि "दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उनसे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं, पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.