मुरैना। कांग्रेस छोडकर भाजपा में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक और सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता संजय पाराशर फक्कड़ ने शुक्रवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. संजय फक्कड़ को आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन मंत्री और मध्यप्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने सदस्यता ग्रहण कराई, इस मौके पर आप के राज्यसभा सांसद सुनील गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं: भाजपा छोड़ने वाले नेता संजय फक्कड़ ने मोबाइल चर्चा के दौरान बताया कि "भारतीय जनता पार्टी में धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है. बीते 18 साल से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है, भाजपा सरकार की उपेक्षा के कारण रामपुर क्षेत्र में पानी की समस्या के निदान के लिए अब तक नहर नहीं बनाई जा सकी है." संजय फक्कड़ ने आगे ये भी कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 में चुनावी सभा में सबलगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन 2023 तक उनकी इस घोषणा पर अमल नहीं हो सका है."
आप की योजनाएं से संजय फक्कड़ प्रभावित: आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने के सवाल पर संजय फक्कड़ ने कहा कि "दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उनसे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं, पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है."