ETV Bharat / state

मुरैना में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से पांच सौ करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित - मांगें पूरी नहीं होने पर होगा अनिश्चितकालीन धरना

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंकों के कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है. मुरैना में लगभग 500 कर्मचारियों और अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Protest
धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 7:46 PM IST

मुरैना। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देश भर की राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी मुरैना जिले में भी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. दूसरे दिन स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक शाखा के सामने सभी बैंकों के लगभग 500 अधिकारियों और कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

धरना प्रदर्शन

2 दिन की हड़ताल और रविवार मिलाकर 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. हड़ताल के दौरान 500 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. लेन-देन नहीं होने से बैंकों को 10 लाख रुपए कमीशन का नुकसान भी हुआ है. परेशान हो रहे लोगों से बैंक अधिकारियों ने माफी भी मांगी है. दरअसल बैंक अधिकारी व कर्मचारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों की मुख्य मांग वेतन समझौता है, जो कि पिछले 27 माह से लंबित है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन जिला मुरैना इकाई के संयोजक सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि जिले भर में एसबीआई की 18 शाखाएं इसके अलावा 130 से अधिक अन्य बैंक संचालित हैं.

इन बैंकों में रोजाना 200 से 500 करोड़ रुपये का टर्नओवर होता है, जिससे बैंक को लगभग 30 लाख का कमीशन मिलता है. सभी सरकारी बैंक हड़ताल को समर्थन दे रहे हैं. इससे करीब 500 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. इससे बैंकों को 2 दिन में सीधा 30 लाख रुपए का नुकसान होना तय है. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तो सभी बैंक कर्मचारी आगामी 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

मुरैना। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देश भर की राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी मुरैना जिले में भी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. दूसरे दिन स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक शाखा के सामने सभी बैंकों के लगभग 500 अधिकारियों और कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

धरना प्रदर्शन

2 दिन की हड़ताल और रविवार मिलाकर 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. हड़ताल के दौरान 500 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. लेन-देन नहीं होने से बैंकों को 10 लाख रुपए कमीशन का नुकसान भी हुआ है. परेशान हो रहे लोगों से बैंक अधिकारियों ने माफी भी मांगी है. दरअसल बैंक अधिकारी व कर्मचारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों की मुख्य मांग वेतन समझौता है, जो कि पिछले 27 माह से लंबित है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन जिला मुरैना इकाई के संयोजक सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि जिले भर में एसबीआई की 18 शाखाएं इसके अलावा 130 से अधिक अन्य बैंक संचालित हैं.

इन बैंकों में रोजाना 200 से 500 करोड़ रुपये का टर्नओवर होता है, जिससे बैंक को लगभग 30 लाख का कमीशन मिलता है. सभी सरकारी बैंक हड़ताल को समर्थन दे रहे हैं. इससे करीब 500 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. इससे बैंकों को 2 दिन में सीधा 30 लाख रुपए का नुकसान होना तय है. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तो सभी बैंक कर्मचारी आगामी 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

Intro:एंकर - यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देश भर की राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी मुरैना जिले में भी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। दूसरे दिन स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक शाखा के सामने सभी बैंकों के 500 के करीब अधिकारी एवं कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।जिसके बाद रैली निकालकर कलेक्टोरेट पर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
2 दिन की हड़ताल और रविवार मिलाकर 3 दिन बैंक बंद रहेंगी, हड़ताल के दौरान 500 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ।लेन-देन नहीं होने से बैंकों को 10 लाख रुपए कमीशन का नुकसान भी हुआ है। हड़ताल से उपभोक्ता भी परेशान हुए हैं शादी समारोह में लोगों को पैसा की जरूरत है लेकिन बैंक हड़ताल की वजह से उन्हें नगदी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।जिसके लिए बैंक अधिकारियों ने मीडिया द्वारा माफी भी मांगी है।


Body:वीओ - मुरैना में स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने सभी बैंकों के 500 के करीब अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और रैली निकालकर कलेक्टोरेट पर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम आरएस बाकना को ज्ञापन सौंपा। दरअसल बैंक अधिकारी व कर्मचारी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जिसमें उनकी मुख्य मांग वेतन समझौता कि है जो पिछले 27 माह से लंबित है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन जिला मुरैना इकाई के संयोजक सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि जिले भर में एसबीआई की 18 शाखाएं इसके अलावा 130 से अधिक अन्य बैंक संचालित है। इन बैंकों में रोजाना 200 से 500 करोड़ का टर्नओवर होता है जिससे बैंक को लगभग 30 लाख का कमीशन उपभोक्ताओं से मिलता है। सभी सरकारी बैंक हड़ताल को समर्थन देकर बंद रहे इसलिए 150 बैंकों के समूह के तकरीबन 500 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है।इससे बैंकों को 2 दिन में सीधा 30 लाख रूपए का नुकसान होना तय है।आगामी 11,12 और 13 मार्च को बैंक अधिकारी व कर्मचारियों ने हड़ताल करने का निर्णय किया है। मार्च में होली और अन्य छुट्टी को मिलाकर करीब 8 दिन बैंक बंद होने के आसार हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो सभी बैंक कर्मचारी आगामी 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।


Conclusion:बाइट - सत्येंद्र शर्मा - सयोंजक यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन मुरैना।
Last Updated : Feb 1, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.