मुरैना। जिले में बिजली बिल बकायादारों पर विद्युत वितरण कंपनी ने नए-नए तरीके आजमाने की व्यवस्था शुरू की है, इसी क्रम में जिले के बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के लिए नोटिस जारी करवाए गए थे. जिनमें से कलेक्टर ने 7 बिजली बिल बकायेदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. जिले में ये पहली कार्रवाई है जब बिजली बिल बकाया होने के चलते किसी का शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया गया है.
कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि जिन लोगों के पास बिजली बिल बकाया चुकाने के पैसे नहीं है, उन लोगों को शस्त्र रखने का भी कोई अधिकार नहीं है. अभी तो ये शुरुआत है कई और बकायेदारों को भी नोटिस जारी किए गए हैं. जिनके समय सीमा में जवाब न मिलने या बिल ना भरने पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.
विद्युत वितरण कंपनी के बिजली बिल की बकाया राशि का आंकड़ा 633 करोड़ से भी आगे जा चुका है, जिसको लेकर विद्युत वितरण कंपनी ने नए-नए तरीके आजमाने की व्यवस्था शुरू की है. बिजली विभाग के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में ऐसे 110 बकायदार और दूसरे चरण में 39 बकायदारों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित के प्रकरण कलेक्टर कार्यालय की तरफ भेजे गए थे. उनमें से प्रथम चरण में कलेक्टर प्रियंका दास ने 7 बकायदारों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. कलेक्टर के अनुसार जिन लोगों के पास बिजली बिल बकाया चुकाने के पैसे नहीं है उन लोगों को शस्त्र रखने का भी कोई अधिकार नहीं है.