मुरैना। सिविल लाइन थाना इलाके के जतावर गांव में देर रात सशस्त्र बदमाशों ने फायरिंग और पथराव कर दिया. बदमाश ग्रामीणों की भैंसें लूटने आए थे. वे दो भैंसों को जबरदस्ती खोलकर ले गए. ग्रामीणों ने बदमाशों का काफी पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे. इस घटना की सूचना मिलने पर भी पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुंची. बदमाशों की फायरिंग और पथराव में 3 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल जतावर गांव के रहने वाले विनोद शर्मा अपने घर में सो रहे थे, रात करीब 2-3 बजे अचानक आवाज होने पर उनकी आंख खुली. उन्होंने जब घर से बाहर देखा, तो दरवाजे पर कुछ हथियारबंद बदमाश खड़े थे और कुछ बदमाश उसकी दो भैंसों को ले जा रहे थे. जब विनोद ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने लाठी और सरियों से विनोद पर हमला कर दिया. इस दौरान विनोद के बड़े भाई अशोक और पड़ोसी कल्लू उर्फ विष्णु पाठक भी आए, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया.
घायलों के मुताबिक बदमाशों की संख्या 10 से 15 थी. शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग भी आ गए. जिन्हें देखकर बदमाश ग्रामीणों पर पथराव कर दो भैंसें ले गए. जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं बदमाशों ने ये पहली बार हमला नहीं किया है. इससे पहले भी कई बार बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस इन बदमाशों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.