मुरैना। राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में आधारशिला रखे जाने पर बुधवार को पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल है. मुरैना में भी बाजारों में लाइटिंग कर घरों पर दीपक रखे गए. तो कहीं-कहीं सामूहिक रूप से दीपदान करके भगवान राम की आराधना की गई है. वहीं आतिशबाजी करते हुए मिठाई भी वितरित की गई, और खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मंदिर निर्माण की बधाई दी गई है.
इधर शहर के जीवाजीगंज स्थित राम जानकी मंदिर को दीपावली की तरह सजाया गया, और एक हजार दीपक प्रज्वलित कर सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने सामूहिक आरती की है. वहीं दीपदान कर प्रसाद वितरण कराया गया. इस दौरान राम भक्तों ने 1990 और 92 के मंदिर आंदोलन के दौरान जिन राम सेवकों ने कार सेवा में हिस्सा लिया उन्हें सम्मानित भी किया गया है.
सदर बाजार हनुमान चौराहा और झंडा चौक स्थित बाजारों के व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से दीपदान कर भगवान राम की आराधना की, और लंबे समय बाद इच्छा अनुसार मंदिर निर्माण की शुरुआत होने पर अपने जीवन को धन्य माना है. व्यवसायियों का मानना था कि इस अवसर की प्रतीक्षा में 500 साल से अधिक समय हो गया है, और इसमें अब कई पीढ़ियां बलिदान हो गई है. इसलिए आज का समय सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और आनंददायक है.