ETV Bharat / state

मुरैना: एक पॉजिटिव मरीज की मौत, कोराना ने ली अब तक चार की जान - मुरैना नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू

मुरैना जिले में कोरोना की दहशत बढ़ती जा रही है. सोमवार को आई रिपोर्ट में 56 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक ही मौत भी हो गई है, वहीं जिले में संक्रमण से मौत का आकड़ा चार हो चुका है.

file photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 3:44 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज पिछले 8 दिनों से भारी संख्या में मिल रहे हैं, जिसकी वजह से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. कल आई रिपोर्ट में 56 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें से एक पॉजिटिव मरीज की कल ग्वालियर में मौत हो चुकी है. इस मौत के साथ जिले में संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 4 पर पहुंच गया है. प्रशासन लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.

मृतक मरीज सिद्दनगर का रहने वाला था और ट्रक चालक था. एक महीने पहले ही अपने घर आया था, तभी से मृतक को घबराहट और सांस लेने में परेशानी आ रही थी. जिला अस्पताल में देखने के बाद उसको 27 जून को मुरैना से रेफर किया गया था, ये मरीज पहले नेगेटिव था, लेकिन मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर डेड बॉडी का अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया गया है.

इस मौत के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 4 हो चुका है, जो जिला प्रशासन के लिए चिंता की बात है. अगर पिछले 1 सप्ताह की बात करें तो जिले में 213 नए पॉजिटिव मरीज निकले हैं, जिसमें 95 फीसदी मरीज नगर निगम क्षेत्र के हैं. फिलहाल जिले में 162 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 404 है, जिसमें 244 मरीज अभी एक्टिव हैं, बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन आगामी 3 दिन के लिए मुरैना नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज पिछले 8 दिनों से भारी संख्या में मिल रहे हैं, जिसकी वजह से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. कल आई रिपोर्ट में 56 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें से एक पॉजिटिव मरीज की कल ग्वालियर में मौत हो चुकी है. इस मौत के साथ जिले में संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 4 पर पहुंच गया है. प्रशासन लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.

मृतक मरीज सिद्दनगर का रहने वाला था और ट्रक चालक था. एक महीने पहले ही अपने घर आया था, तभी से मृतक को घबराहट और सांस लेने में परेशानी आ रही थी. जिला अस्पताल में देखने के बाद उसको 27 जून को मुरैना से रेफर किया गया था, ये मरीज पहले नेगेटिव था, लेकिन मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर डेड बॉडी का अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया गया है.

इस मौत के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 4 हो चुका है, जो जिला प्रशासन के लिए चिंता की बात है. अगर पिछले 1 सप्ताह की बात करें तो जिले में 213 नए पॉजिटिव मरीज निकले हैं, जिसमें 95 फीसदी मरीज नगर निगम क्षेत्र के हैं. फिलहाल जिले में 162 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 404 है, जिसमें 244 मरीज अभी एक्टिव हैं, बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन आगामी 3 दिन के लिए मुरैना नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.