ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी बंद होने से नाराज किसानों ने कलेक्टर बंगले का किया घेराव - agricultural produce market

जिले में लंबे समय से अनाज मंडियां बंद हैं, जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जिससे नाराज किसानों ने कलेक्टर के बंगले का घेराव कर नारेबाजी की.

Angry farmers
किसानों ने किया कलेक्टर बंगले का घेराव
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 6:16 AM IST

मुरैना। जिले में सोमवार को नाराज किसानों ने कलेक्टर बंगले का घेराव किया, किसान अनाज लेकर गल्ला मंडी पहुंचे थे. जहां पर कई दिनों से खरीददारी नहीं होने से किसान परेशान थे और कलेक्टर के बंगले पर पहुंच कर बंगले का घेराव कर नारेबाजी किए.

किसानों का कहना है कि लंबे समय से अनाज मंडियां बंद हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई किसानों के अनाज नहीं बिक पा रहे हैं, जिसके कारण वह परेशान है, कई स्थानों पर ट्रैक्टरों से माल लाने के लिए भी पैसे नहीं हैं. किसानों ने बताया कि कई बार ट्रैक्टर से गल्ला मंडी में अनाज बेचने गए, लेकिन नहीं बिका और उनके पैसे भी खर्च हो गए.

कलेक्टर बंगले के घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि अनाज खरीदी बंद है. सरकारी आदेश आते ही फिर से अनाज खरीदी शुरू कर दिया जाएगा, जिस पर किसानों को समझाइश दी गई है. वहीं बड़ी संख्या में किसान कलेक्टर बंगले का घेराव करने पहुंचे थे, जिसके कारण बंगले के सामने जाम की स्थिति निर्मित हो गई.

मुरैना। जिले में सोमवार को नाराज किसानों ने कलेक्टर बंगले का घेराव किया, किसान अनाज लेकर गल्ला मंडी पहुंचे थे. जहां पर कई दिनों से खरीददारी नहीं होने से किसान परेशान थे और कलेक्टर के बंगले पर पहुंच कर बंगले का घेराव कर नारेबाजी किए.

किसानों का कहना है कि लंबे समय से अनाज मंडियां बंद हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई किसानों के अनाज नहीं बिक पा रहे हैं, जिसके कारण वह परेशान है, कई स्थानों पर ट्रैक्टरों से माल लाने के लिए भी पैसे नहीं हैं. किसानों ने बताया कि कई बार ट्रैक्टर से गल्ला मंडी में अनाज बेचने गए, लेकिन नहीं बिका और उनके पैसे भी खर्च हो गए.

कलेक्टर बंगले के घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि अनाज खरीदी बंद है. सरकारी आदेश आते ही फिर से अनाज खरीदी शुरू कर दिया जाएगा, जिस पर किसानों को समझाइश दी गई है. वहीं बड़ी संख्या में किसान कलेक्टर बंगले का घेराव करने पहुंचे थे, जिसके कारण बंगले के सामने जाम की स्थिति निर्मित हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.