मुरैना। एक तो जिला अस्पताल में मरीजों को उचित इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है, ऊपर से इलाज के बदले रिश्वत की डिमांड मरीजों के लिए मुसीबत बन रही है, मेटरनिटी वार्ड में रिश्वत लेने की शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी है, पर हर बार मामले को अस्पताल प्रबंधन रफा-दफा कर देता है.
घूसखोरी व बदहाली की शिकायत पर अम्बाह विधायक कमलेश जाटव निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण के दौरान विधायक को अस्पताल में भारी अवस्थाएं देखने को मिली. वार्ड में मरीजों के पलंग पर चादर व कंबल नहीं होने की शिकायत भी मिली, जबकि मेटरनिटी की महिला ओपीडी में डॉक्टर नदारद मिली, जिस पर विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करने की बात कही.
सात दिन पहले मुरैना विधायक रघुराज कंसाना ने भी अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे, अब अम्बाह विधायक कमलेश जाटव ने व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.