ETV Bharat / state

मुरैना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया

मुरैना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का बहिष्कार किया. साथ ही चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाते हुए चीन के खिलाफ नारेबाजी की.

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 5:09 PM IST

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad burnt effigy of Chinese President
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया

मुरैना। बीते दिनों चीन की सेना ने भारतीय सैनिकों पर धोखे से वार किया, जिसमें 20 जवान शहीद हो गये थे. इस घटना को लेकर पूरे देशभर में आक्रोश है. मुरैना जिले में भी चीन का विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने रविवार को हनुमान चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. साथ ही लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए चीनी सामान का भी बहिष्कार किया. अंत में सभी ने एकजुट होकर शपथ ग्रहण की और कहा कि आज के बाद चीनी सामान का हम उपयोग नहीं करेंगे, बल्कि चीनी सामान का बहिष्कार किया जाएगा. इसके अलावा गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

भारत के खिलाफ की गई चीन की कायराना हरकत को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है. ऐसे में प्रदेश सहित देश में जगह-जगह चीनी उत्पादों की होली जलाई जा रही है और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है.

मुरैना। बीते दिनों चीन की सेना ने भारतीय सैनिकों पर धोखे से वार किया, जिसमें 20 जवान शहीद हो गये थे. इस घटना को लेकर पूरे देशभर में आक्रोश है. मुरैना जिले में भी चीन का विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने रविवार को हनुमान चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. साथ ही लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए चीनी सामान का भी बहिष्कार किया. अंत में सभी ने एकजुट होकर शपथ ग्रहण की और कहा कि आज के बाद चीनी सामान का हम उपयोग नहीं करेंगे, बल्कि चीनी सामान का बहिष्कार किया जाएगा. इसके अलावा गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

भारत के खिलाफ की गई चीन की कायराना हरकत को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है. ऐसे में प्रदेश सहित देश में जगह-जगह चीनी उत्पादों की होली जलाई जा रही है और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.