मुरैना। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. जिसमें बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बसपा और निर्दलीय किसी भी सीट पर खाता भी नहीं खोल पाए हैं. मुरैना की सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने शिवराज सरकार के पीएचई मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ऐदल सिंह कंसाना को लगभग 11 हजार के अंतर से शिकस्त दी है. जिसके बाद सुमावली से विजयी प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. अजब सिंह कुशवाह ने कहा कि सुमावली की जनता भयमुक्त वातावरण चाहती है. क्योंकि ऐंदल सिंह कंसाना और उनके गुर्गों का इलाके में आतंक था जिससे लोग भय में जीने को मजबूर थे. लेकिन जब जनता को अपना प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिला तो उन्होंने एक झटके में ऐंदल सिंह कंसाना को पद से हटा दिया. अजब सिंह कुशवाह ने अपनी जीत को लेकर कहा कि मेरी जीत तो सभी समाज के लोगों ने अपना आशीर्वाद देकर दी है.
ऐंदल सिंह कंसाना और उनके समर्थकों से आम लोग थे भयभीत
अजब सिंह कुशवाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुमावली में ऐंदल सिंह कंसाना और उनके समर्थकों से आम लोग भयभीत थे. लेकिन आज मेरी जीत के साथ ही अब क्षेत्र भय मुक्त हो चुका है. विजयी प्रत्याशी ने अवैध खनन रोकने को लेकर कहा कि उनके 'मैं प्रशासन के साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा'. अपनी जीत के लिए नवनिवार्चित विधायक ने कहा कि मैं अपनी जीत के लिए क्षेत्र की जनता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद देता हूं.
अजब सिंह का यह चौथा चुनाव
2020 के सुमावली विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से खड़े हुए अजब सिंह कुशवाह ने बीजेपी के पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना को हरा दिया है. हालांकि इससे पहले भी अजब सिंह कुशवाह के प्रतिद्वंदी के रूप में ऐदल सिंह कंसाना ही रहे हैं. अजब सिंह का यह चौथा चुनाव है. इससे पहले अजब सिंह दो चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ चुके हैं. तो वही एक बार बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. लेकिन उन्होंने उपचुनाव में सुमावली सीट अपने कब्जे में ले ली है. बता दें कि सुमावली विधानसभा में 168250 वोट पड़े. जिसमें अजब सिंह कुशवाह को 86909 वोट तो वहीं भाजपा की ओर से ऐंदल सिंह कंसाना को 75962 वोट मिले हैं. इसके अलावा 4563 बहुजन समाज पार्टी के राहुल दंडौतिया को प्राप्त हुए हैं. इस तरह पूर्व मंत्री ऐदल सिंह कंसाना को अजब सिंह कुशवाह ने 10,947 वोटों के अंतर से पटखनी दी है.