मुरैना। जिले में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन और पुलिस की कुंभकरण की नींद टूट गई है. अब वो ग्रामीणों की मदद से छैरा मानपुर गांव सहित आसपास के इलाकों में संचालित अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई कर रहा है. जिसके लिए प्रशासन पुलिस और आबकारी की टीमें लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इस कार्रवाई में सरसों के खेत और बाजरे की करब में छिपी बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है.
मुरैना जौरा रोड पर छैरा गांव के पास जाम हटने के बाद ग्रामीणों द्वारा बताए गए ठिकानों के बाद एएसपी हंसराज के निर्देश के बाद जिले के तीन थानों के पुलिस बल के साथ छैरा मानपुर गांव सहित आसपास इलाको में दबिश दी गई. सबसे पहले पुलिस ने एक सरसों खेत से एक थैले में 33 क्वाटर जब्त किए. उसके बाद छैरा गांव के पास सरकारी जमीन जहां मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं की सभाएं होती हैं.
वहां रखी बाजरे की करब के नीचे 3 जगहों से 978 नकली शराब के क्वार्टर,1000 हजार से ज्यादा खाली क्वार्टर, और 70 रेफर मिले हैं. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने विकास किरार के सरसों के खेत मे दबिश देकर वहां से अवैध 40 पेटी देसी शराब,4000 हजार खाली बोतलें,एक पेकिंग मशीन,ओपी कैमिकल का ड्रम और एक बोरी में बोतलों के ढक्कन जब्त किए हैं. पुलिस के अनुसार ग्रामीणों के बताए गए सभी ठिकानों पर दबिश दी गई है. जिसमें बड़ी मात्रा में सामान और अवैध शराब जप्त हुई है. जिसका सैंपल कराकर उनकी जांच की जा रही है.
एसडीओपी की माने तो ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी. जिसके बाद बिजलीघर परिसर में ग्रामीणों की रखी बाजरे की करब में छिपाई गई अवैध शराब जब्त की गई है. वहीं नामजद आरोपियों के ठिकानों सहित उन जगहों पर कार्रवाई की जा रही है. जहां पर शराब के छिपाए जाने की सूचना मिल रही है. उन जगहों से 2 हजार देसी शराब के क्वार्टर, 4000 खाली बोतलें बड़ी मात्रा में ढक्कन होलोग्राम और केमिकल के ड्रम मिल रहे हैं. इसके बाद पुलिस खेतों से लेकर खलियानों में तलाशी में जुटी हुई है.