मुरैना। ADG होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन डीपी गुप्ता ने जिले के होमगार्ड बटालियन कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया. मुरैना में हर साल बारिश के समय पर कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात रहते हैं, ऐसे में होमगार्ड की आपदा प्रबंधन टीम लोगों की मदद के लिए पहुंचती है. हर जिले में एक होमगार्ड की यूनिट रहती है, जहां पर आपदा प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम भी किए जाते हैं.
मुरैना की चंबल काॅलोनी स्थित होमगार्ड यूनिट में आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष दल मौजूद रहता है. जो बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय पर लोगों की मदद के लिए पहुंचते हैं, जिसमें प्रशिक्षित जवान भी रहते हैं, जो इलाके में सांप या अन्य प्राकृतिक वन्यजीवों से होने वाली परेशानियों से लोगों की मदद करते हैं. इस बात की जानकारी मुरैना की आम पब्लिक को नहीं हैं, जिसको लेकर होमगार्ड ADG डीपी गुप्ता ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. इसी के साथ उन प्रशिक्षित 6 जवानों के नंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में भी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
जिससे कि, किसी भी आपदा के समय पर अगर पुलिस तक सूचना पहुंचती है, तो होमगार्ड के जवानों को इसकी जानकारी देकर वो आम पब्लिक की मदद के लिए उनको भेजा जा सके. मुरैना में बल कम होने के सवाल पर डीपी गुप्ता ने कहा कि, शासन स्तर का काम है, लेकिन जल्द ही एक यूनिट मुरैना को मिलेगी. डीपी गुप्ता के निरीक्षण के दौरान सब डिवीजनल कमांडेंट संगीता शाक्य भी मौजूद रहीं.