ETV Bharat / state

मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई दुकानों पर की छापामार कार्रवाई

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 3:48 PM IST

मुरैना जिले में एसडीएम के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कैलारस में तीन चिलर सेंटरों पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान अनियमितता मिलने के चलते श्याम डेयरी को सील कर दिया गया है.

कैलारस में चिलर सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई

मुरैना। जिले में नकली दूध का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है, एक तरफ व्यापारी मिलावट ना करने की कसम खा रहे है, वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही प्रशासन की कार्रवाई में मिलावटी और नकली सामान बनाने की बाते सामने आ रही हैं. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एसडीएम सबलगढ़ के निर्देशन में कैलारस में तीन चिलर सेंटरों पर कार्रवाई की हैं.


सबलगढ़ एसडीएम अंकिता धाकरे ने कैलारस में दुग्ध सेंटरों का औचक निरीक्षण किया, जिसके चलते कैलारस में पहाडग़ढ़ रोड स्थित श्याम डेयरी और लाभकरन रोड पर स्थित दो चिलर सेंटर पर छापामार कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान श्याम डेयरी में संचालित दूध चिलर से मिलावटी सामग्री सहित कई प्रकार के कैमिकल मिले हैं. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर श्याम डेयरी को सील कर दिया गया है. वहीं लाभकरन रोड पर श्याम बाबा डेयरी और जय दुर्गे डेयरी से दूध के सैंपल लिए गए हैं, जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि मुख्यमंत्री के मिलावट खोरों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद लगातार दो महीनों से कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अभी तक मुरैना जिले से बड़ी मात्रा में नकली दूध और तेल पकड़ा गया है.

मुरैना। जिले में नकली दूध का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है, एक तरफ व्यापारी मिलावट ना करने की कसम खा रहे है, वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही प्रशासन की कार्रवाई में मिलावटी और नकली सामान बनाने की बाते सामने आ रही हैं. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एसडीएम सबलगढ़ के निर्देशन में कैलारस में तीन चिलर सेंटरों पर कार्रवाई की हैं.


सबलगढ़ एसडीएम अंकिता धाकरे ने कैलारस में दुग्ध सेंटरों का औचक निरीक्षण किया, जिसके चलते कैलारस में पहाडग़ढ़ रोड स्थित श्याम डेयरी और लाभकरन रोड पर स्थित दो चिलर सेंटर पर छापामार कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान श्याम डेयरी में संचालित दूध चिलर से मिलावटी सामग्री सहित कई प्रकार के कैमिकल मिले हैं. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर श्याम डेयरी को सील कर दिया गया है. वहीं लाभकरन रोड पर श्याम बाबा डेयरी और जय दुर्गे डेयरी से दूध के सैंपल लिए गए हैं, जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि मुख्यमंत्री के मिलावट खोरों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद लगातार दो महीनों से कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अभी तक मुरैना जिले से बड़ी मात्रा में नकली दूध और तेल पकड़ा गया है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में नकली दूध का कारोबार बंद होने का नाम नही ले रहा है,,एक तरफ व्यापारी कसम खाकर मिलावट ना करने की कसम खा रहे है,,वही दूसरी तरफ लगातार प्रशासन की कार्रवाही में मिलावटी और नकली सामान बनाने की बाते सामने आ रही है,,इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एसडीएम सबलगढ के निर्देषन में कैलारस में तीन चिलर सेंटरो पर कार्रवाही की है,,जिसमें कैमिकल मिलने व लायसेंस ना होने पर श्याम डेयरी को सील कर दिया गया है वही जय दुर्गे और श्याम बाबा चिलर सेंटर से सेंपल की कार्रवाही की है,,,जिस पर आगे की कार्रवाही रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी,,,आपको बता दे कि मुख्यमंत्री के मिलावट खोरो पर कार्रवाही के निर्देष के बाद लगातार 2 महीनो से ये कार्रवाही जारी है जिसमें अभी तक बडी मात्रा में मुरैना मेें नकली दूध और मिलावटी तेल पकडा गया है।Body:वीओ - सबलगढ़ एसडीएम अंकिता धाकरे ने कैलारस में दुग्ध सेंटरों का औचक निरिक्षण किया। जिसके चलते कैलारस में पहाडग़ढ़ रोड स्थित श्याम डेयरी एवं लाभकरन रोड पर स्थित दो चिलर सेंटर पर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान श्याम डेयरी में संचालित दूध चिलर से मिलावटी सामग्री सहित कई प्रकार के कैमिकल मिले। एसडीएम के निर्देश पर मुरैना से खाद्य सुरक्षा विभाग को अनियमितता मिलने पर श्याम डेयरी को सील कर दिया है। वहीँ लाभकरन रोड पर श्याम बाबा डेयरी एवं जय दुर्गे डेयरी से दूध के सैंपल लिए गए। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ,रेखा सोनी ,तहसीलदार शारदा पाठक ,नायब तहसीलदार राहुल गौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  Conclusion:बाइट - अवनीश गुप्ता ---- खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुरैना। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.