मुरैना। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा की चुंगी नाका रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क सेंटर में 9 दिन पहले डेढ़ लाख रुपए की लूट हुई थी. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को राजस्थान के धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों ने ग्वालियर के एक पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को भी कबूला है. राजस्थान पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया है, वहीं मुरैना पुलिस उन बदमाशों को पीआर पर लाने की बात कह रही है.
दरअसल मुरैना जिले से सटे राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश रोहिताश उर्फ नान जाट को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई. तब बदमाश ने अपना जुर्म कबूला. रोहिताश ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कियोस्क सेंटर में डेढ़ लाख रुपए की लूट की थी. इससे पहले इन बदमाशों ने ग्वालियर के एक पेट्रोल पंप पर भी लूट की थी.
कियोस्क सेंटर में लूट के दौरान जिस बुलेट का इस्तेमाल किया गया था, वह भी चोरी की थी. इस मामले में धौलपुर पुलिस ने बदमाश रोहिताश को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसकी निशानदेही से गैंग के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार किया है. धौलपुर पुलिस के अनुसार लूट और विभिन्न अपराधों में फरार मुरैना के अतरसुमा गांव निवासी रामहरि की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस मामले में मुरैना पुलिस धौलपुर पुलिस से बातचीत कर रही है और पकड़े गए बदमाशों को पीआर पर लाने के बाद उनसे पूछताछ करने की बात कह रही है.